करण ने रॉकी-रानी पर ₹250 करोड़ बर्बाद किए:फिल्म में सब कुछ नकली – कंगना

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  कंगना रनोट ने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि करण जौहर ऐसी फिल्म पर 250 करोड़ रुपए कैसे खर्च कर सकते हैं। ऐसी फिल्में बनाने के लिए उनके पास पैसे कहां से आ रहे हैं, दूसरी तरफ टैलेंटेड लोगों के पास फिल्म बनाने के लिए फंड्स ही नहीं हैं।

कंगना के मुताबिक, ऑडियंस ने अब ऐसी फिल्में जिसमें नकली सेट और नकली घर दिखाया गया हो, रिजेक्ट कर दी है।

 दर्शकों को अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता
कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- दर्शकों को अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है, रियल लाइफ में ऐसे कपड़े कौन पहनता है? क्या दिल्ली में ऐसे घर हैं? क्या बकवास बना दिया है।

करण जौहर अपनी ही 90 की विंटेज फिल्मों को कॉपी करके दोबारा बना रहे हैं। इतनी बकवास फिल्म पर उन्होंने 250 करोड़ रुपए कैसे खर्च कर दिए।

बता दें कि करण जौहर की ज्यादातर फिल्मों की शूटिंग विदेश में होती है। फिल्म में दिखाया इंडिया जाता है लेकिन सेट विदेशों में बने होते हैं। उदाहरण के लिए कभी खुशी कभी गम को ले लीजिए। फिल्म में अमिताभ बच्चन का बंगला दिखाया गया था। फिल्म में उसका लोकेशन दिल्ली बताया गया लेकिन रियलिटी में वो बंगला UK में है।

करण को  अब रिटायर हो जाना चाहिए
कंगना ने रॉकी और रानी की तुलना हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर से की। उन्होंने लिखा- भारतीय दर्शक परमाणु बम और विज्ञान पर बनी 3 घंटे लंबी फिल्म देख रहे हैं, और यहां नेपोटिज्म गैंग का वही सास बहू का रोना शुरू है।

 फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली
इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने 11.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है। फिल्म के लिए यह शानदार ओपनिंग कही जा सकती है। बिना किसी हॉलीडे के भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है।

शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल देखने को मिल सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि अगर फिल्म पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपए कमा पाती है तो अगले दो दिनों में फिल्म आसानी से 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है। इस तरह फिल्म 35-40 करोड़ रुपए का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन कर लेगी।

अगर कलेक्शन इससे ज्यादा रहा तो और बेहतर है, लेकिन इससे थोड़ा भी कम रहा तो ये माना जाएगा कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी।