(www.arya-tv.com) गोरखपुर में डीजे पर अश्लील गाना बजाने को लेकर बुधवार सुबह विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि गोली चल गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए। घटना बड़हलगंज के रूदौली गांव की है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज में चल रहा है।
उधर, हत्या के बाद नाराज ग्रामीणों ने सेमरा-साउखोर मार्ग जाम कर दिया। नाराज ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर और ट्रॉली, एक बाइक और एक बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जाम की सूचना पाते ही SSP डॉ. गौरव ग्रोवर कई थानों की फोर्स के साथ खुद मौके पर पहुंच गए। SSP ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया
दरअसल, बड़हलगंज दवनाडीह निवासी सुनील यादव मंगलवार की रात में टैक्ट्रर ट्राली से मिट्टी गिरा रहा था। सड़क किनारे स्थित गांव के राजकिशोर के घर के पास वह ट्रैक्टर से अश्लील गाना बजा रहा था। रात में अश्लील गाना बजाने को लेकर राजकिशोर ने मना किया तो आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। हालांकि, गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया।
6 साथियों संग पहुंचा सुनील
इसके बाद बुधवार सुबह दवनाडीह के रहने वाला सुनील अपने 6 सहयोगियों के साथ बोलेरो से मझवलियां गांव स्थित राजकिशोर के घर पहुंचा। यहां पहुंचते ही दबंगों ने दरवाजे पर चढ़कर गाली देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें राजकिशोर (45) के सीने में गोली लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अरविंद, सूर्यप्रकाश और सुबाष गोली लगने से घायल हो गए।
करीबियों को हिरासत में लिया गया
वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने बोलेरो और बाइक से आए हमलावरों को घेर लिया। बचने के लिए वह गाड़ी छोड़कर भागे तो गांव के लोगों ने पथराव कर तोड़फोड़ शुरू कर दिया। आरोपियों की तलाश में बड़हलगंज, गोला, गगहा पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी कर रही है। पूछताछ के लिए परिजनों और करीबियों को हिरासत में लिया गया है।