(www.arya-tv.com) अयोध्या के गुलाब बाड़ी के स्थित एक बेकरी की दुकान पर पनीर पेटीज में हड्डी मिली। हिंदूवादी संगठनों ने भी इसका विरोध किया है। पुलिस ने बेकरी के चार वर्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
शिवनगर में रहने वाले अभिनव तिवारी अपने दोस्त अर्पित के साथ स्टार बेकरी पर पनीर पेटीज खाने गए थे। जिसमें खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली। अभिनव तिवारी ने बेकरी मालिक से शिकायत की। आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की गई। अभिनव तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। पड़ताल में मामला सही पाया गया। इसके बाद केस दर्ज हो गया।
अयोध्या नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजा है। मामले की विवेचना की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिंदूवादी संगठनों में रोष : दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हिंदूवादी नेता संतोष दुबे सूचना के बाद नगर कोतवाली अयोध्या पहुंचे। संतोष ने मीडिया से बात करते हुए कि यह सोची समझी साजिश है। मुस्लिम हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट कर रहे है। इसलिए अयोध्या में कई दुकानें ऐसे ही जो हिंदुओं के नाम से चल रही है। इन दुकानों के मालिक मुस्लिम है। जो ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। उन्होंने सहारनपुर की तरह अयोध्या में भी ऐसी दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।