(www.arya-tv.com) स्पोर्ट्स कॉलेज के पास दिखा तेंदुआ अभी 72 घंटे बाद भी नजर नहीं आया है। हालांकि उसके बाद भी इलाके के करीब 8 हजार लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग के अधिकारी पीके श्रीवास्तव का कहना है कि इतने समय तक तेंदुआ आबादी वाले इलाके में नहीं रह सकता है। ऐसे में वह अब जंगल के माध्यम से दूर निकल चुका है। कुकरैल जंगल करीब 2 हजार हेक्टेयर में फैला हुआ है। ऐसे में वहां उसको खोजना मुश्किल है लेकिन वह शहरी क्षेत्र से दूर जा चुका है।
घर से अकेले नहीं निकलने की सलाह
शनिवार की रात को करीब 19 महीने बाद लखनऊ में तेंदुआ नजर आया था। तब कुर्सी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास बाउंड्री वॉल पर ही तेंदुआ नजर आया था। वन विभाग ने आस- पास के लोगों को शाम में घर से अकेले नहीं निकलने की सलाह दी है।
अब इसकी वजह से पूरे इलाके के लोग काफी परेशान है। इससे पहले दिसंबर 2021 में भी कुकरैल के जंगल से तेंदुआ शहर में अंदर आ गया था। उस समय कल्याणपुर इलाके में करीब आधा दर्जन लोगों को उसने घायल किया था। उस घटना की वजह से लोग अभी भी डरे हुए है। तेंदुआ एक दिन में करीब 35 से 40 किलोमीटर का सफर तय करता है।
एथलेटिक्स कोच ने कार में बैठ कर बनाया वीडियो
बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स कोच शैलेंद्र प्रताप सिंह ने तेन्दुए को देखा। उसके बाद उन्होंने अपनी कार में बैठकर उसका वीडियो बनाया। वह शनिवार को बच्चों को ट्रेनिंग करा कर घर लौट रहे थे। तभी रात करीब 9 बजे बच्चे को बाइक पर बिठाकर कॉलेज का चक्कर लगाने निकले। इसी बीच क्रिकेट मैदान के पीछे वेट लिफ्टिंग हॉल के पास चारदीवारी पर तेन्दुआ दिखा। वह डर के मारे बाइक लेकर वापस आ गए। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। खुद कार लेकर वहां पहुंचे और देखा तो तेंदुआ वहां मौजूद था। वह दीवार के ऊपर बैठा था।