PG में सीधे प्रवेश का अवसर:KKC में खाली सीट पर 27 तक करे आवेदन

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय से जुड़े कई महाविद्यालयों में अब UG दाखिले अंतिम दौर में हैं। KKC में 2 राउंड काउंसिलिंग के बाद खाली सीटों पर 27 जुलाई तक आवेदन करने का मौका दिया गया हैं। वही PG पाठ्यक्रमों में भी सीधे दाखिले की सुविधा शुरू कर दी गई हैं। पिछले साल जिन्होंने स्नातक पूरा कर लिया है, वह भी प्रवेश ले सकते हैं।

KKC खाली सीटों पर 27 जुलाई तक आवेदन

KKC यानी श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 2 चरणों की काउंसिलिंग होने के बाद भी कुछ कोर्स की सीटें खाली हैं। अब उन सीटों पर अभ्यर्थियों को 27 जुलाई तक आनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है।

प्राचार्य विनोद चंद्रा ने बताया कि बीएससी मैथ्स, बीएससी सांख्यिकी में खाली सीटों पर सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। बीए व बीकॉम में EWS कोटे के अभ्यर्थियों के पास मौका है। बीएससी बायो में अनुसूचित जाति और ईडब्ल्यूएस कोटे में आवेदन किए जा सकते हैं।

अब PG कोर्स में दाखिले की डिटेल

मुमताज पीजी कॉलेज : प्राचार्य डा. नसीम अहमद ने बताया कि एमए हिन्दी और एमए सोशियोलाजी में 60-60 सीटें हैं। इन पर सीधे प्रवेश की सुविधा शुरू कर दी गई है। स्नातक की निर्धारित अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी 31 जुलाई तक आवेदन कर प्रवेश ले सकते हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

विद्यांत हिन्दू डिग्री कॉलेज : यहां एमए इतिहास में 60 और एमकाम प्योर की 120 सीटों पर सीधे प्रवेश लिए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क 700 है। एमकाम प्योर की फीस 12500 रुपये प्रति सेमेस्टर और एमए इतिहास की प्रति सेमेस्टर फीस 6,000 रुपये है।

करामत हुसैन गर्ल्स पीजी कालेज : प्राचार्य डा. हुमा ख्वाजा ने बताया कि एमए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में 60 सीटें हैं, जिन पर आवेदन कर दाखिला लिया जा सकता है। इसकी सालाना फीस 18,000 रुपये है।

कालीचरण पीजी कॉलेज : यहां PG में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश का मौका दिया गया है। प्राचार्य प्रो. चंद्रमोहन उपाध्याय ने बताया कि एमए हिन्दी, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, एमकाम प्योर, एमकाम अप्लाइड में 60-60 और राजनीति विज्ञान में 50 सीटें हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।