गुप्तार घाट पर नहीं मिलीं दूकानें: निषाद समाज आक्रोशित -प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में निषाद समाज के लोगों में प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है। समाज के लोग को गुप्तारघाट में दुकानें न मिलने से काफी नाराज है। जबकि प्रशासन ने उन्हें पुनः: स्थापित करने के लिए दुकानों को देने का आश्वासन दिया था। शनिवार को निषाद समाज के लोगों ने प्रेस वार्ता तक प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि यदि व्यवस्था नहीं हुई तो वे जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

गुप्तारघाट पर पीढ़ियों से रहकर गुजर बसर करते है

निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने बताया कि निषाद समाज भगवान राम के जमाने से अयोध्या के सरयू नदी के तट रहते आ रहे है। गुप्तारघाट पर पीढ़ियों से रहकर गुजर बसर करते है। समाज के लोगों की घाट पर 16 दुकानें थी। अयोध्या प्रशासन ने गुप्तारघाट के सौंदर्यीकरण के दौरान उन्हें यह कहकर हटा दिया था कि जब यहां नई दुकानों को निर्माण होगा तो सबसे पहले उन्हें दुकानें आवंटित की जाएगी। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी यहां आकर निषाद समाज के लोगों को आश्वासन दिया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ,

25 दुकानों की नीलामी की गई -नहीं किया गया सूचित

निषाद समाज के बाबू निषाद का आरोप है कि घाट पर 16 दुकानों के स्थान पर 32 दुकानें बनाई गई। जिसमें हालही में 25 दुकानों की नीलामी की गई। नीलामी के दौरान अयोध्या प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने वादाखिलाफी किया। क्योंकि प्रशासन ने समाज के लोगों को नीलामी के दौरान नहीं बुलाया और न ही उन्हें कोई दुकानें दी। जिसके चलते निषाद समाज में आक्रोश व्याप्त है।

प्रदेश और केंद्र सरकार को इसका खामिजा भुगतना पड़ेगा

निषाद समाज के लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन उजाड़े गए 16 लोगों को स्थापित नहीं करती है, कहीं पर दुकानें नहीं देती है तो प्रदेश और केंद्र सरकार को इसका खामिजा भुगतना पड़ेगा। समाज के लोगों ने यह भी मांग किया है कि प्रशासन गुप्तारघाट के पास खाली पड़ी जमीनों पर टीन सेट लगाकर उन्हें स्थापित कर दें। क्योंकि यहां से उजाड़े गए समाज के लोग इधर- उधर दर दर भटक रहें है।