(www.arya-tv.com) सीमा हैदर ने सचिन के प्यार में तो सरहदें लांघ दी लेकिन उसका ये PUBG वाला प्यार कितने दिनों तक टिका रहेगा, यह कहना फिलहाल मुश्किल है। यह इसलिए क्योंकि सीमा को लेकर जिस तरह के खुलासे और दावे किए जा रहे हैं, उससे तो यही लगता है। सीमा पार से आई सीमा का प्यार सच्चा है या झूठा यह तो वक्त बताएगा लेकिन उनके एक पुराने आशिक ने जो खुलासा किया है, वो वाकई हैरान करने वाला है।
सोशल मीडिया पर उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक यू-ट्यूब चैनल पर सीमा के पुराने ब्वॉयफ्रेंड ने कहा है कि सीमा किसी किसी की नहीं है। पाकिस्तान में रहने सीमा के पुराने आशिक ने दावा किया है कि सीमा सचिन को भी धोखा देगी और वह वहां वर्ल्ड कप देखने गई है। इसके बाद वो फिर से अपने मियां के पास दुबई चली जाएगी। उसे क्रिकेट का बहुत ज्यादा क्रेज है इसलिए वह इंडिया गई है।
सचिन को भी धोखा देगी सीमा
उसने मुझसे भी शादी का वादा किया था। वह हमारे साथ दो साल तक रिलेशन में रही। PUBG से ही उससे मेरी दोस्ती हुई। उसे PUBG खेलने का बड़ा क्रेज था और मुझे भी। इसके बाद हम दोनों ने एक दूसरे को नंबर एक्सचेंज किए। फिर बातें होने लगीं।हम दोनों रिलेशनशिप में भी रहे। वह किसी की नहीं है। वह पाकिस्तान को बदनाम करके गई है।
सीमा इंडिया को भी बदनाम करेगी
वह इंडिया को भी बदनाम करेगी और सचिन को धोखा देगी। सीमा के पुराने आशिक ने सचिन से ये भी अपील की सीमा को अभी आप नहीं जानते, ये लड़की आपको भी धोखा देगी और बदनाम करेगी। पाकिस्तान में कइयों के साथ उसके रिलेशन रहे हैं। बता दें कि सीमा हैदर सीमा पार से सचिन के प्यार में भारत आई। नेपाल में दोनों ने शादी।सीमा हिंदू धर्म अपना चुकी हैं। उसने नॉनवेज भी खाना छोड़ दिया है।