brijesh patak

प्रशिक्षित डॉक्टरों की  एफआरयू में होगी तैनाती – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Lucknow
  • एनएचएम के माध्यम से एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती जारी
  • मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने पर विशेष फोकस
लखनऊ(www.arya-tv.com )। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए शासन द्वारा प्रयासों को तेज कर दिया गया है।इस कमी को दूर करने के लिए एमबीबीएस डॉक्टरों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें सबसे अधिक फोकस मातृ एवं शिशु मृत्युदर में कमी लाने का रखा गया है।प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा यूपी में एमबीबीएस डॉक्टरों की भर्ती लगातार चल रही है। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के माध्यम से डॉक्टर रखे जा रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती भी संविदा समेत दूसरे माध्यम से की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग से रिटायर डॉक्टरों की भी सेवाएं ली जा रही हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी।उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने की दिशा में अहम कदम उठाये जा रहे हैं। भर्ती के साथ एमबीबीएस चिकित्सकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मातृ शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए नियमित एमबीबीएस डॉक्टरों को दो प्रकार का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। एमबीबीएस डॉक्टरों का काम्प्रहेंसिव इमरजेंसी आब्सट्रेक्स एंड न्यूबार्न केयर व लाइफ सेविंग एनस्थेटिक स्किल का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए फस्ट रेफरल यूनिट को मजबूत किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है कि प्रशिक्षित एमबीबीएस चिकित्सकों को एफआरयू में तैनात किया जायेगा। जिससे बेवजह जच्चा-बच्चा को बड़े अस्पतालों में रेफर करने की जरूरत न पड़े। इससे बड़े अस्पतालों में रोगियों का दबाव कम होगा। गंभीर रोगियों को बड़े अस्पतालों में आसानी से इलाज भी मिल सके, इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है।