(www.arya-tv.com) मध्यप्रदेश के भोपाल में एक परिवार ने कर्ज तले दबकर खुदकुशी कर ली है। इस परिवार ने एक 4 पेज का सुसाइड लेटर भी लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पूरे परिवार का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए और उनका पोस्टमार्टम न किया जाए। यह कदम उन्होंने कर्ज तले दबकर मजबूरन उठाया है। सुसाइड लेटर में परिवार ने इस बात का भी जिक्र किया है कि आखिर वह कैसे एक पार्ट टाइम जॉब के लालच में धीरे-धीरे ऑनलाइन ठगों के दल-दल में फंसते चले गए।
बुधवार को भोपाल के रातीबड़ इलाके से यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में दो बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है वहीं पति-पत्नी ने फांसी लगाई है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उनके परिवार में चल रही उथल-पुथल का विस्तार से जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट के मुताबिक उनका परिवार हंसी-खुशी रह रहा था। तभी उन्हें एक पार्टटाइम जॉब का ऑफर आया।
अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी नोट में लिखा है कि थोड़े एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने उस पार्ट टाइम जॉब को शुरू कर दिया। शुरुआत में उन्हें थोड़ा फायदा भी हुआ, लेकिन बाद में उन्हें ऑनलाइन लोन दिए गए। लोन लेने के बाद वह धीरे-धीरे कर्जे में फंसते चले गए। यह बात उन्होंने पूरे परिवार से छिपाए रखी। बाद में लोन वसूलने के नाम पर उन्हें टॉर्चर किया जाने लगा। उन्हेंदलदल था जिसमें फंसता चला गया…
शख्स जिसने अपने परिवार के साथ खुदकुशी की है उसने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी वजह से कई लोगों को परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से वह बहुत परेशान है। वह मजबूरी में खुदकुशी कर रहा है क्योंकि उसे कोई और रास्ता दिखाई नहीं दे रहा हैं। शख्स ने नोट में लिखा कि कंपनी ने उसके पैसे रोक लिए थे और उसे काम पूरा करने का दवाब बना रहे थे।
फिर आया कि रुके हुए पैसे निकालने हैं तो जल्दी ऑर्डर पूरा करो। जब शख्स के सारे पैसे खत्म हो गए थो उसे लोन का ऑफर दिया गया। मजबूरी में उसने लोन लिया और फिर काम किया लेकिन उसे पैसे नहीं मिले। साथ ही लोन वाले उसे परेशान करने लगें।
परिजनों को परेशान नहीं करना
सुसाइड नोट के आखिरी पेज में युवक ने लिखा कि उसके परिवार को माफ किया जाए और किसी तरह से परेशान नहीं किया जाए। शख्स ने लिखा कि वह मजबूर है और शायद उनके खुदकुशी करने के बाद सब सही हो जाए। उसने नोट में लिखा आखिरी में लिखा ‘सॉरी फोरेवर’ और बाद में अपनी अंतिम इच्छा भी जाहिर की है। परिवार ने इच्छा जाहिर की है कि उन सभी का दाह संस्कार एक साथ किया जाए और पोस्टमार्ट न किया जाए। ताकि मरने के बाद भी उनका परिवार साथ रह सके।
धमकी दी गई कि अगर वह लोन नहीं चुकाएंगे तो उनकी अश्लील फोटोज वायरल कर दी जाएंगी। उन तक तो ठीक था, उनके बॉस और अन्य लोगों की भी इस तरह की तस्वीरें वायरल करने की धमकियां दी गईं।