देश के टॉप-10 सांसदों में चुने गए रवि किशन:लोकसभा में 482 बार उठाए जनता की समस्या

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com) गोरखपुर के सांसद रवि किशन देश के टॉप-10 सांसदों में चुने गए हैं। लोकसभा सचिवालय ने पहली बार चुने गए सांसदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार उत्कृष्ट प्रदर्शन की सूची जारी की है। जिसमें गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन शुक्ला को भी स्थान मिला है।

दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने संसद में सर्वाधिक हस्तक्षेप करने वाले पहली बार निर्वाचित सांसदों की सूची जारी की है। उन्होंने संसद में कुल 482 बार सवाल उठाए हैं। सूची जारी करने का उद्देश्य नए सांसदों का मनोबल बढ़ाना और अन्य सांसदों को प्रेरित करना भी है। इन सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से संसद में उठाया है।

जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता
इस उपलब्धि पर सांसद रवि किशन ने कहा, ”जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मेरा शुरु से यही प्रयास रहा कि अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को अधिक से अधिक संसद में उठाकर उनके निस्तारण का काम करुं। क्षेत्र के विकास के लिए नए संस्थानों, नए अस्पतालों का निर्माण कर सकूं। जनता की सेवा के लिए मैं सदैव समर्पित रहूंगा।”

सांसद ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। आज जगह- जगह विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं जो पीएम मोदी व सीएम योगी का मार्गदर्शन मिला।

IPL में रवि किशन ने पहली बार की थी भोजपुरी कमेंट्री

IPL के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार को हो चुका है। इस सीजन OTT के ब्राॅडकास्टिंग राइट्स जियो सिनेमा के पास है और 12 भारतीय भाषाओं में कमेंट्री हो रही है। इसमें भोजपुरी भी शामिल है। अब सोशल मीडिया पर भोजपुरी कमेंट्री को लेकर यूजर्स उत्साहित नजर आ रहे है।

भोजपुरी कमेंट्री में 10 लोगों के पैनल में रवि किशन के अलावा मोहम्मद सैफ, शिवम सिंह, सत्य प्रकाश, गुलाम हुसैन, सौरभ वर्मा, कुणाल आदित्य सिंह, विशाल आदित्य सिंह, स्नेह उपाध्याय और डिम्पल सिंह शामिल है। इसमें कोई एक्टर है तो कोई यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर है।

बलिया में बोले सांसद रवि किशन ने कहा था- राहुल गांधी और अखिलेश यादव हो चुके बुद्धिहीन

बलिया में गाेरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बुद्धिहीन बता दिया है। उन्होंने कहा कि इन लोगाें को 2024 का लोकसभा चुनाव हारते हुए दिख रहा है। इस दौरान उन्होंने यूपी में का बा गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी में सब बा गाकर जवाब भी दिया। कहा कि वह बलिया की धरती पर आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।

शनिवार देर शाम सहतवार नगर पंचायत में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव के लिए कहा ये लोग बुद्धिहीन हो चुकल बाड़न। 24 और 29 लोकसभा चुनाव हारते हुए दिख रहा है। इन लोगों को 15-20 सालों के लिए हिमालय पर चले जाना चाहिए। सांसद ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश जी को आत्मचिंतन की सख्त जरूरत है। राहुल बाबू विदेश में जाकर हमारे भारत का गला घोट रहे हैं।