(www.arya-tv.com) रेलवे की ओर से शुरू की गई है दक्षिण भारत यात्रा आज 10 जुलाई से शुरू हो रही है। यह यात्रा 20 जुलाई तक चलेगी। आज यह ट्रेन उत्तराखंड के हरिद्वार से रवाना होगी जो कन्याकुमारी तक जाएगी। यदि आप भी दक्षिण भारत की यात्रा करने का मन बना रहे हैं ताे यह खबर आपके काम की है। रेलवे की ओर से विशेष पैकेज दिया जा रहा है। इस पैकेज की खास बात यह है कि दक्षिण भारत की यह यात्रा EMI पर भी कर सकते हैं। 1022 रुपए प्रतिमाह EMI की सुविधा उपलब्ध होगी। उत्तराखंड के ऋषिकेश से चलकर यह ट्रेन आज सोमवार को दोपहर 1.51 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। प्रयागराज मंडल के रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बताया कि यह यात्रा 20 जुलाई को पूरी होगी। इसमें 10 रात और 11 दिन शामिल है। डीआरएम ने बताया कि इससे यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी। अच्छी बात यह है कि इसका स्टापेज प्रयागराज जंक़्शन पर भी हो रहा है।
रामेश्वरम समेत 5 प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण
IRCTC के CRM अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस पैकेज में रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर (मदुरई), कन्याकुमारी, तिरूपति बालाजी, मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग शामिल किया गया है। पैकेज 20870 रुपए से शुरू है। इस ट्रेन में बुकिंग के लिए www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यात्री ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज जंक्शन, मानिकपुर और सतना स्टेशन से बैठ सकते हैं और इन्हीं स्टेशनों पर उतर भी सकते हैं। यह ट्रेन IRCTC की ओर से शुरू की जा रही है। एक सेकेंड और थर्ड एसी के अलावा 9 कोच लगे हैं। इसमें अत्याधुनिक संसाधनों से लैस पैंट्रीकार भी होगा। इसमें 700 से 1000 यात्रियों के खाने की व्यवस्था होती है।