वाराणसी में लाठी से पीट-पीटकर चचेरे भाई की हत्या:बचाने आई पत्नी और बेटे पर भी किया हमला, हालत गंभीर

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी में गुरुवार को पालतू बतख ने चचेरे भाई की मिट्टी के कुल्हड़ और सब्जी को नुकसान पहुंचाया। शिकायत करने पहुंचे चचेरे भाई की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटे को भी पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घायल पति-पत्नी और बेटे को ग्रामीण अस्पताल ले गए। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जहां पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है।

पूरी घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर गांव की है। यहां रहने वाले राधेश्याम प्रजापति (45) का उसके चचेरे भाइयों राजेंद्र और बबलू के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। गुरुवार को राजेंद्र का पालतू बतख राधेश्याम के दरवाजे पर जाकर उसके मिट्टी के कुल्हड़ और सब्जी को नुकसान पहुंचा दिया। इसकी शिकायत राधेश्याम ने राजेंद्र से की। इसी बात पर दोनों में विवाद हो गया।

शिकायत पर गुस्साए राजेंद्र और उसके भाई बबलू राधेश्याम को लाठी-डंडों से पीटने लगे। बीच-बचाव करने आई पत्नी और बेटे को भी दोनों भाइयों ने पीटा। हमले में राधेश्याम प्रजापति (45) गंभीर रूप से लहुलुहान हो गए। अचेत हालत में परिजन अस्पताल लेकर गए। वहां उनकी मौत हो गई।

पुराने विवाद को लेकर जमकर पीटा

बतख कुल्हड़ और सब्जी को नुकसान पहुंचाने के विवाद में चचेरे भाइयों ने पुरानी लड़ाई का बदला लिया। जमीन पर निकलने के विवाद में दोनों चचेरे भाइयों में मारपीट हो चुकी थी। राधेश्याम प्रजापति (45) को दोनों ने मृत ही समझ लिया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर कुछ घंटे सांसें और चल गई। हालांकि उपचार के दौरान बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी रीता देवी और बेटा गोलू गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

मृतक के भाई ने दर्ज कराया केस

रोहनिया थाना क्षेत्र के केशरीपुर (अम्माताली) गांव निवासी को लेकर राधेश्याम के भाई गुड्डू की तहरीर के आधार पर राजेंद्र, उसकी पत्नी सावित्री और उसके भाई बबलू के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। राधेश्याम की मौत की जानकारी पाकर राजेंद्र और बबलू अपने परिजनों के साथ घर छोड़ कर भाग गए। रोहनिया थाने की पुलिस ने राधेश्याम का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रोहनिया थानाध्यक्ष पंकज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर राजेंद्र, सावित्री देवी और बबलू की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष के घर पर पुलिस तैनात की गई है।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

राधेश्याम के भाई गुड्डू ने बताया कि पड़ोसी चचेरे भाइयों से कई दिनों पुराना विवाद चल रहा था। इसके लिए पहले भी धमकी मिल चुकी है। गुरुवार दोपहर भी मारपीट होने पर रोहनिया थाने की पुलिस को सूचना दी गई थी। लेकिन रोहनिया थाने की पुलिस ने गंगापुर चौकी प्रभारी पर टाल दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई के बजाय सिर्फ इतना ही कहा कि राधेश्याम को अस्पताल लेकर जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।