(www.arya-tv.com) कानपुर बोट क्लब में बोटिंग 15 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। गंगा में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। हालांकि कानपुर बोट क्लब में घूमने के लिए लोग जा सकेंगे, बस अब बोटिंग नहीं कर सकेंगे।
नोटिस के बाद भी बोटिंग कराई जा रही थी
बता दें कि सिंचाई विभाग द्वारा गंगा में बोटिंग पर रोक लगाए जाने के नोटिस के बाद भी बोटिंग कराई जा रही थी। इस मुद्दे को सबसे पहले दैनिक भास्कर एप ने उठाया। खबर पब्लिश होने के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अब लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गंगा में बोटिंग को 3 माह के लिए बंद कर दिया है।
सिंचाई विभाग ने लगाई थी रोक
गंगा बोट क्लब संचालन कमेटी के सदस्य नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अगले आदेशों तक गंगा में बोटिंग पर रोक लगा दी गई है। गंगा में जलस्तर सामान्य होने के बाद ही बोटिंग की दोबारा शुरुआत की जाएगी। बता दें कि मानसून सीजन में गंगा और अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ता है। ऐसे में सिंचाई विभाग बोटिंग और मछली पकड़ने आदि पर रोक लगा देता है। ये रोक 15 जून से 15 अक्टूबर तक के लिए लगाई जाती है।
लगातार बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर
बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। ये वृद्धि सोमवार को भी जारी रही। गंगा बैराज के 8 गेट पूरी तरह खोल दिए गए हैं। नरौरा डैम से आ रहे हैवी फ्लो के बाद कानपुर गंगा बैराज से भी पानी के डिस्चार्ज को 20,620 क्यूसेक तक बढ़ा दिया गया है। बीते 1 हफ्ते में 1 मीटर से भी अधिक जलस्तर बढ़ चुका है।
सोमवार को इस प्रकार है जलस्तर
अपस्ट्रीम में जलस्तर- 113.00 मीटर
डाउनस्ट्रीम में जलस्तर- 110.21 मीटर
शुक्लागंज में जलस्तर- 108.87 मीटर
नरौरा से डिस्चार्ज- 12,022 क्यूसेक
हरिद्वार से डिस्चार्ज- 46,287 क्यूसेक
कानपुर से डिस्चार्ज- 20,620 क्यूसेक