पीएम मोदी ने कुवैत और बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को दी बकरीद की शुभकामनाएं

National

(www.arya-tv.com) ईद अल अधा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख नवाज अल अहमद अल जबेर अल सबा, कुबैत के शासक, शेख मिशल अल अहमद अल जबेर अल सबा, कुबैत राज्य के क्राउन प्रिंस, शेख अहमद नवाज अल अहमद अल सबा, कुवैत के पीएम और कुवैत के लोगों को भारत की तरफ से ईद की बधाई दी।

अपने निजी पत्र में पीएम मोदी ने बताया कि ईद उल अधा का पवित्र त्योहार भारत में लाखो मुसलमानों द्वारा मनाया जाता है। यह हमें त्याग, करूणा, भाईचारे की याद दिलाता है जो एक शांतिपूर्ण और समावेशी दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक है और जिसकी हम इच्छा रखते है।

पीएम मोदी ने बुधवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को भी ईद उल अधा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भारत और बांग्लादेश के लोगों को और करीब लाएगा।

ईद अल अधा को त्याग का त्योहार माना जाता है। इस त्योहार की दुनियाभर के मुसलमानों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से यह धू अल-हिज्जा के 10 दिन बाद मनाया जाता है।