गुरू पूर्णिमा पर शिष्यों को आशीर्वाद देंगे सीएम योगी:गोरखनाथ मंदिर में करेंगे गुरु पूजा

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)गोरखपुर समेत पूरे देश में 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व श्रद्धा और भक्ति भाव में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसे लेकर गोरखनाथ मंदिर में विशेष तैयारियां चल रही हैं। गुरु पूजा की परंपरा को निभाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर खुद गोरखनाथ मंदिर में मौजूद रहेंगे। पहले वह अपने गुरु गोरक्षनाथ सहित अपने सभी गुरुओं की विधि-विधान से पूजा अर्चना करेंगे, और फिर बतौर गुरु अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।

ब्रह्मलीन महंतों की पूजा कर आशीर्वाद लेंगे सीएम
गुरु पूजा 3 जुलाई की सुबह 5 बजे से शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री पहले गुरु गोरक्षनाथ के मंदिर में जाकर विधि-विधान से उनकी पूजा करेंगे और उनके चरणों में मंदिर का खास प्रसाद रोट अर्पित करेंगे। उसके बाद बारी-बारी से योगिराज बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ सहित पीठ के सभी ब्रह्मलीन महंतों के समाधि स्थल पर जाकर उनकी पूजा करेंगे और आशीर्वाद लेगें।

मंदिर में होगी साहूहिक आरती
वहीं, गुरुपूजा का समापन सुबह 6.30 बजे होगा। इसके साथ ही यहां सामूहिक आरती भी होगी। गुरुपूजा के बाद गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ खुद गुरु की भूमिका में होंगे। वे देश के विभिन्न हिस्सों से आए अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।

अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे योगी
आशीर्वाद कार्यक्रम मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार सुबह 10.30 बजे से आयोजित होगा। एक घंटे के इस कार्यक्रम में गुरु महिमा के भजन गूंजेंगे। भजन गायकों को आमंत्रित किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री शिष्यों को आशीर्वचन से अनुग्रहीत करेंगे। अंत में सहभोज होगा। सहभोज में गुरुपूजा का प्रसाद ज्यादा से ज्यादा लोग ग्रहण कर सकेंए इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से कई स्थानों पर इसका इंतजाम किया जाएगा।