सपा नेता का अनोखा प्रदर्शन:सब्जियों की उतारी आरती; BJP सरकार पर महंगाई नियंत्रण न करने का आरोप

# ## UP

(www.arya-tv.com) टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बिकने लगा है। जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। अयोध्या में दिव्यांग सपा नेता पंडित अमरजीत ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन करते हुए बकायदा सब्जियों की आरती उतारी। इस दौरान भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप भी लगाया। सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में असफल है। टमाटर 100 के पार पहुंच गया है, और सरकार चुप बैठी है।

सपा नेता ने टमाटर के दामों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर अलग अंदाज में विरोध किया। यह प्रदर्शन बीकापुर के पिपरी जलालपुर बाजार में किया। सपा नेता ने कहा कि अमूमन 20 से 30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जिसको लेकर हर कोई परेशान है।

सपा नेता ने कहा कि टमाटर के बढ़ते दामों पर नियंत्रण करने के लिए सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार महंगाई को लेकर सजग नहीं है।