कानपुर के कांशीराम हॉस्पिटल में सुविधाएं नहीं:बिजली नहीं आने से मरीज ला रहे बैटरी वाला पंखा

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर का काशीराम हॉस्पिटल इन दिनों मरीजों को सुविधाएं देने में बद से बदतर साबित हो रहा है। भीषण गर्मी में पंखे तो धीरे-धीरे चल ही रहे हैं, ऊपर से बिजली कटौती ने मरीजों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। वहां भर्ती मरीज भगवान भरोसे हैं। उमस भरी गर्मी से बचने के लिए कोई घर से कूलर ला रहा है तो कोई बैटरी वाला पंखा। तस्वीरों से आप अंदाजा लगा सकते है कि यहां पर मरीजों का क्या हाल होगा।

पिछले 1 हफ्ते से ठीक से नहीं आ रही बिजली
अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते से यहां पर कटौती का बहुत हो रही है। एक-एक घंटे बिजली नहीं आती है, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से यह गर्मी उन मरीजों के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत बनी है, जिनका ऑपरेशन हुआ है। उनके टांके पकने की नौबत आ गई है। मरीजों को अस्पताल में बचाने की कोशिश की जाती है, लेकिन काशीराम अस्पताल का नजारा देखकर आपको ऐसा बिल्कुल नहीं लगेगा। हर व्यक्ति गर्मी और उमस से बेहाल इधर-उधर भागता नजर आ रहा है।जनरल वार्ड की स्थिति बहुत ही खराब
यहां के जनरल वार्ड की स्थिति बहुत ही खराब है। पंखे तो लगे हैं लेकिन सभी पंखे रिपेयरिंग मांग रहे हैं। धीरे-धीरे डोल रहे पंखे हवा तक नहीं देते हैं। मरीज वार्डों की खिड़की खोल कर हवा ले रहे हैं। यदि खिड़कियां बंद कर दी जाए तो मरीजों की जान तक में बन आ सकती है। यदि अपने मरीज को यहां भर्ती कराना है तो अपने साथ कूलर, पंखा लेकर जरूर जाएं नहीं तो आप के मरीज का दिल गर्मी के कारण धोखा दे सकता है।

नवजात शिशुओं का बुरा हाल
जच्चा बच्चा वार्ड की स्थिति और भी खतरनाक है। वहां पर डिलीवरी के बाद तो महिलाएं गर्मी से ऐसा बेचैन है कि कुछ पूछिए नहीं। वहीं, नवजात शिशु को लेकर परिवार वाले भी बहुत परेशान हैं। किसी ने अपने बेड के आगे कूलर लगा रखा है तो किसी ने बैटरी वाला पंखा लगाया है। ऐसी परिस्थिति में तीमारदार अपने मरीजों को किसी तरह से हवा की व्यवस्था कर रहे हैं।