(www.arya-tv.com)लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज ध्येय फाउंडेशन की ओर से ‘ध्येय समम उत्थान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लखनऊ के सांसद एवं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लखनऊ की महापौर सुषमा खरकवाल और लखनऊ के एमएलसी मुकेश शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन और ‘वंदे मातरम’ गान के साथ हुई। ध्येय फाउंडेशन ने इस कार्यक्रम का आयोजन आईएएस/पीसीएस परीक्षा में पास हुए छात्रों के सम्मान के लिए किया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आईएएस अधिकारियों को राजा दुष्यंत की तरह होना चाहिए जो जनता के लिए हमेशा तैयार रहा करते थे। राजा दुष्यंत की कहानी बताते हुए रक्षा मंत्री ने बताया कि दुष्यंत के महल में एक घंटा लगा रहता था। उस घंटा को बजाकर कोई भी आम आदमी भी राजा से किसी भी समय मिल सकता था। राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आईएएस की परीक्षा पास करने वाले अधिकारियों को जनता के प्रति अपना पूर्ण उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। उन्हें आईएएस बनने के बाद कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पद को छोड़कर उन्होंने लगभग सभी महत्वपूर्ण राजनीतिक पदों पर भूमिका निभाई है। इसके बावजूद भी उन्होंने जरा सा भी अहंकार नहीं रखा।
ध्येय फाउंडेशन के संस्थापक विनय सिंह ने कहा, “राजनीतिक जीवन के माध्यम से समाज सेवा को 50 साल देने वाले माननीय राजनाथ सिंह के बारे में मैं क्या कहूं।” साथ ही उन्होंने यूनिवर्सिटी में छात्र जीवन के समय राजनाथ सिंह से हुई मुलाकात की घटना का वर्णन किया और कहा कि उस समय राजनाथ सिंह ने उनका हाथ पकड़कर जो लक्ष्य निर्धारित करने का संदेश दिया था आज उसी की बदौलत ध्येय फाउंडेशन यहां तक पहुंच पाया है। यह ध्येय फाउंडेशन के प्रयासों का ही परिणाम रहा है कि इसने देश को लगभग 5000 से भी ज्यादा सिविल सेवक दिए हैं। विनय सिंह ने रक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन में अर्जुन बहुत होंगे, लेकिन हमारे जैसे कुछ एकलव्य भी हैं। गौरतलब है कि इस मौके ध्येय फाउंडेशन ने घोषणा की है कि वह लखनऊ में तैयारी करने वाले 100 गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा, रहना एवं खाने की व्यवस्था करेंगे जिससे वह छात्र सिविल सेवा में चयनित होकर देश के भविष्य को संवार सकें।
ध्येय फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक क्यू एच खान ने कहा कि रक्षा मंत्री का भाषण दीर्घकाल तक उनके लिए प्रेरणा की तरह काम करता रहेगा। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेजज के प्रबंध निदेशक और आर्य मीडिया नेटवर्क के समूह संपादक डॉ.सशक्त सिंह, रक्षा मंत्री के प्रतिनिधि पूर्व आई.ए.एस.दिवाकर त्रिपाठी,नगर अध्यक्ष और एमएलसी मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।