रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर को लखनऊ पहुंचे। एयरपोर्ट से रक्षा मंत्री नदवा कॉलेज पहुंचे और कॉलेज प्रांगण में मौलाना राबे हसनी नदवी के परिवारवालों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
ज्ञात हो कि नदवा के नाज़िम ( महाप्रबन्धक ) जिनका स्वर्गवास 13 अप्रैल को हो गया है, की आकस्मिक मृत्यू पर शोक व्यक्त किया तथा दिगवन्त आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की। इनकी मृत्यू के बाद वह पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आये हैं। इस अवसर पर उन्होंने नदवा के प्रधानाचार्य मौलाना डॉ० सईदुर रहमान आज़मी नदवी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया। इस के अतिरिक्त वर्तमान में नदवा के नाजिम मौलाना बिलाल हसनी नदवी और नदवा के नाज़िर आम मौलाना जाफर मसऊद हसनी नदवी जो मौलाना राबे हसनी नदवी के भतीजे भी हैं से भी भेंट की और दिगवन्त मौलाना की देहांत पर शोक व्यक्त किया।