चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री

Lucknow
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवचयनित नर्सिंग ऑफिसर का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम
  • मुख्यमंत्री ने  SGPGI एवं डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए 10-10, उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा तथा राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए 5-5 नवचयनित नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए
  • आरोग्यता प्रदान करने में चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि नर्सिंग एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। किसी भी सभ्य समाज के लिए जहां अच्छी शिक्षा आवश्यक है, वहीं उत्तम स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आरोग्यता प्रदान करने में चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। चिकित्सकों के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ मरीज के साथ अपने सद्व्यवहार एवं सेवा के माध्यम से आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी आज यहां एस0जी0पी0जी0आई0 में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवचयनित नर्सिंग ऑफिसर के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर एस0जी0पी0जी0आई0 एवं डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के लिए 10-10, उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा तथा राजकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए 5-5 नवचयनित नर्सिंग ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रदेश व उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एस0जी0पी0जी0आई0 में नर्सिंग ऑफिसर्स के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नर्सिंग ऑफिसर्स को बधाई तथा एस0जी0पी0जी0आई0 को इस नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि पैरामेडिकल और नर्सिंग एक पवित्र क्षेत्र एवं सेवा का उत्तम उदाहरण है। पैरामेडिकल तथा नर्सिंग स्टाफ के सद्व्यवहार से ही मरीज का आधा उपचार हो जाता है। नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं अपनत्व भरा होना चाहिए, उनमें भावनात्मकता झलकनी चाहिए। इससे मरीज की नर्सिंग स्टाफ के प्रति विश्वसनीयता सदैव बनी रहेगी। गरीब परिवारों के लिए बीमारी एक अतिरिक्त आर्थिक बोझ है। राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता आदि के माध्यम से व्यापक स्तर पर इसे कम करने में सहयोग कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश वर्तमान में बदलता हुआ राज्य है। विगत 06 वर्षों में वर्तमान सरकार ने 06 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियोजित किया है। नवचयनित नर्सिंग ऑफिसर्स की नियुक्ति टर्शियरी केयर सेण्टर में हो रही है, जहां उन्हें बेहतर ढंग से कार्य करना है, जिससे मरीज को अन्य चिकित्सा संस्थान में न जाना पड़े। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चयन प्रक्रिया के माध्यम से आपका चयन हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा श्रीमती किंजल सिंह, एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के निदेशक डॉ0 राधाकृष्ण धीमन व संस्थान के फैकल्टी मेम्बर, डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ0 सोनिया नित्यानन्द सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।