महिला को न्यूड होकर वीडियो कॉल करने वाला SO फरार:बरेली पुलिस ने शुरु की विवेचना

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली की महिला को न्यूड होकर वीडियो कॉल करने वाला आरोपी एसओ अभी फरार है। पीलीभीत के एसपी ने जहां आरोपी दरोगा राजेंद्र सिंह सिरोही को निलंबित कर दिया है। वहीं बरेली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। बरेली के बारादरी पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए हैं। वहीं जल्द पुलिस महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया में है। इसके बाद आरोपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

महिला बोली, मैं एसओ को नहीं जानती

35 साल की महिला बरेली शहर की एक कॉलोनी में रहती है। उसने बताया, मैं जॉब करती थी, लेकिन कुछ समय पहले ही जॉब छोड़ दिया। 5 जून की शाम को मैं अपने घर पर थी। दोनों छोटे बच्चे खेलने गए थे। इसी बीच एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। मैंने हैलो कहा, ‘पूछा आप कौन बोल रहे हैं तो जवाब आया कि मैं राजेंद्र सिंह बोल रहा हूं। मैने पहचानने से इनकार कर दिया। उसने कहा मैं एसओ हूं। उसके बाद वह वर्दी का खौफ दिखाने लगा। बोला, एक मिनट में जेल भेज दूंगा, जो कह रहा हूं उसे ध्यान से सुनना। झूठे मुकदमे में लगा दूंगा।

पुलिस ने महिला से पूछा कि क्या पहले से जानती हो, इस पर महिला ने कहा कि मैं नहीं जानती। पूरे मामले में पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोनों नंबरों की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है।

16 मिनट तक वीडियो कॉल

महिला ने पुलिस को बताया कि दोबारा दरोगा ने वीडियो कॉल की। वह उस समय वर्दी पहने हुए था, कंधे पर दो स्टार दिख रहे थे। वीडियो कॉल पर आरोपी ने महिला को संबंध बनाने के लिए कहा। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी ने महिला के सामने वीडियो कॉल पर ही वर्दी उतारी।

महिला को धमकी दी कि यदि कॉल काटी या फोन रखा तो झूठे मुकदमे में जेल भेज दूंगा। महिला ने बताया कि वीडियो कॉल पर दरोगा ने पूरी वर्दी उतार दी। न्यूड होकर वह वीडियो कॉल करते हुए अश्लील हरकत करने लगा। पुलिस की जांच में आया कि आरोपी ने दो बार वीडियो कॉल की और एक बार 16 मिनट वीडियो कॉलिंग हुई।

सीडीआर खोलेगी आरोपी के मोबाइल के राज

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबरों की जांच शुरु कर दी हे। इससे पता चल सके कि क्या किसी और भी महिला को कॉल की गई या नहीं। क्योंकि महिला ने बताया कि आरोपी ने यह भी धमकी दी कि मैं सभी लड़कियों के साथ ऐसे ही करता हूं। तुम फोन मत रखना। तुमे वीडियो कॉल पर सब करना होगा। महिला ने यह सारे साक्ष्य अपने फोन में जुटाए। पीड़िता ने पूरे मामले में SSP बरेली और एडीजी को मामले की जानकारी दी।

विभागीय जांच भी शुरू हुई

पीलीभीत के घुंघचाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिरेाही को पीलीभीत के एसपी अतुल शर्मा ने सस्पेंड कर दिया। इसकी रिपोर्ट बरेली एसएसपी ने भेजी थी। इसमें कहा गया कि एसओ के खिलाफ बरेली के बारादरी थाने में महिला ने गंभीर प्रकरण में FIR कराई है। सस्पेंड होने के बाद आरोपी फरार है, जिसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि साक्ष्य के आधार पर विवेचना की जा रही है। पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।