मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वनिधि महोत्सव का शुभारम्भ किया

Lucknow
  • रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाए, उनकी सही तरीके से दुकान लगें और उनको व्यवसाय करने की पूरी स्वतंत्रता हो : मुख्यमंत्री
  • प्रदेश में पी0एम0 स्वनिधि योजना के 12 लाख से अधिक लाभार्थी
  • समय से ऋण अदायगी करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को अधिक राशि का ऋण प्रदान करने के लिए कैम्प आयोजित किए जाएं
  • 50 हजार रु0 से अधिक का व्यवसाय करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को यदि उसके बाद और स्थान की आवश्यकता हो तो, इसके लिए हमारे नगर निकाय कॉम्प्लेक्स बनाकर प्राथमिकता के आधार पर दुकानें उपलब्ध कराएं
  • बाजार को साफ-सुथरा रखना हम सभी की जिम्मेदारी
  • मुख्यमंत्री ने 25 स्ट्रीट वेण्डरों को अमृत कार्ट प्रदान किए, पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए, 40 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित कीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वनिधि महोत्सव का शुभारम्भ किया। उन्होंने 25 स्ट्रीट वेण्डरों को अमृत कार्ट प्रदान किए तथा एन0यू0एल0एम0 के ‘लोगो’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने पी0एम0 स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए तथा 05 लाभार्थियों से संवाद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी प्रदान की और 40 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भी वितरित कीं। इस प्रकार प्रति परिवार 05 लोग माने जाएं तो इस योजना से लगभग 60 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। जनपद गोरखपुर के पटरी व्यवसायियों की सफलता की कहानी को देखकर प्रसन्नता हो रही है। गोरखपुर के 24 हजार से अधिक लोग स्वनिधि योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों का व्यवस्थित पुनर्वास किया जाए। उनकी सही तरीके से दुकान लगें और उनको व्यवसाय करने की पूरी स्वतंत्रता हो। 10 हजार रुपये का लोन चुकता करने वाले स्ट्रीट वेण्डर्स को 20 हजार रुपये का लोन मिले, इसके लिए कैम्प आयोजित किए जाएं। 20 हजार रुपये के ऋण की अदायगी करने वाले पटरी दुकानदारों को 50 हजार रुपये का लोन मिले। 

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पी0एम0 स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान पर है। पहला लोन लगभग 10 लाख, दूसरा लोन 02 लाख तथा तीसरा लोन 01 लाख से कम लोगों ने प्राप्त किया है। प्रदेश में अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक डिजिटल ट्रान्जेक्शन रेहड़ी-पटरी व्यावसायियों ने किए हैं। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।