बिल्डर के घर चोरी करने वाला नौकर नेपाल से अरेस्ट:सिक्योरिटी गार्ड को पिलाई थी नशीली चाय

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर करोड़ों रुपए की चोरी करने का मुख्य आरोपी नौकर बल बहादुर नेपाल से अरेस्ट हो गया है। बल बहादुर ने प्रदीप गुप्ता के सुरक्षागार्डों को नशीली चाय पिलाकर घर में रखे करीब 70 लाख के जेवर और दस लाख रुपए कैश चोरी कर लिए थे। पुलिस पिछले 6 महीने से आरोपी को खोज रही थी।

शादी वाले घर में की थी करोड़ों की चोरी
मेरठ की टीपीनगर थाना पुलिस बल बहादुर से पूछताछ के लिए नेपाल रवाना हो गई है। बता दें कि 20 नवंबर 2022 को कमलानगर कालोनी टीपी नगर थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर उनके ही नेपाली नौकर बल बहादुर ने चोरी कर ली थी। नेपाली नौकर बल बहादुर ने अपने तीन साथियों सुरेंद्र कटवाल उर्फ बिलकिट, लालभुल और लक्ष्मण के साथ मिलकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। नेपाली नौकरों के इस गैंग ने सुरक्षा गार्ड को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया था। एसटीएफ ने बरेली में आरोपी लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया। बल बहादुर से पहले उसके साथी लक्ष्मण को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। अभी भी नेपाली गैंग के अन्य सदस्य पुलिस पकड़ से दूर बने हुए हैं।
आरोपी वारदात के बाद भागा था नेपाल
वारदात के बाद आरोपी पहले मुंबई अपने आवास पर गया और वहां से गुजरात होते हुए लुधियाना आया था। लुधियाना से अब लक्ष्मण बस में बैठकर नेपाल जा रहा था और बरेली में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि बल बहादुर से आभूषण बरामद करने के लिए टीपी नगर पुलिस की टीम नेपाल के लिए रवाना कर दी गई है। साथ ही उसके अन्य साथियों के भी तलाश की जाएगी।