सरोजनीनगर(राहुल तिवारी)। विकासखंड सरोजनीनगर मुख्यालय पर मंगलवार को हिंदू जागरण के जिला महामंत्री सूर्यभान विश्वकर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवों में विकासकार्यो को कराए जाने में कि जा रही लापरवाही व भ्रष्टाचारी का आरोप लगाकर पंद्रह सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन की जानकारी पाकर सरोजनीनगर तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों के समक्ष पहुंच कर ज्ञापन लिया ।
इस दौरान श्री मिश्रा ने हिंदू जागरण मंच के जिलामहा मंत्री सूर्य भान विश्वकर्मा को आश्वासन दिया कि आपका ज्ञापन मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर समाधान कराए जाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया । इससे पहले धरने में जागरण मंच के जिला महामंत्री सूर्यभान विश्वकर्मा ने सरोजनीनगर विकासखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार व लापरवाही का अरोपलगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है । योजनाओ में लाभार्थियों के भेदभाव किया जा रहा है । अधिकारियों निजी स्वार्थ बस कार्यों में रुचि नहीं ले रहे है ।
विकासखंड के अधिकारी व कर्मचारी राजनैतिक तुष्टिकरण सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है । श्री विश्वकर्मा का आरोप है कि अधिकारी व कर्मचारी पूर्णतया निरंकुश हो चुके हैं ।जिन्हें सरकार व प्रशासन का डर खत्म हो चुका है । श्री विश्वकर्मा की मांग है कि विकास खंड के गांवों कि आवंटित सम्पूर्ण निधि की न्यायिक जांच की जाए । कार्यों की स्थलीय जांच हो और मांगो का नियत समय पर पूरा किया जाय ।
कार्य पूरा न होने स्थिति में तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए ।।इस मौके पर युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ,उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह , मीडिया प्रभारी संतोष सिंह , सेवानिवृत्त शिवकुमार सिंह , सहित सैकड़ों क्षेत्रीय महिलाए व संभ्रांत लोग मौजूद थे ।हिंदू जागरण मंच ने सरोजनीनगर के गांवों की जनसमस्य।ओ को लेकर मुख्यमंत्री केनाम सौंपा ज्ञापन ।
