प्रकृति न अत्याचार करती है, न सहती है…सबका हिसाब बराबर करती है-योगी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। अतीक के घर चकिया से 3 किमी. दूर सीएम ने निकाय चुनाव प्रचार के लिए रैली को संबोधित किया। सीएम ने कहा-जिस प्रयागराज की धरती पर कुछ लोगों ने पापाचार किया। ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है। न सहती है… सबका हिसाब बराबर कर देती है। लड़कों के हाथ में तमंचे देने वालों की दुर्दशा सब देख चुके हैं।

उन्होंने आगे कहा, “मैं आज इसीलिए प्रयागराज की धरती पर आया हूं। 2019 में कुंभ को बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने भव्य और दिव्य रूप में अयोजित किया। उस वक्त, अभिलाषा गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम ने अच्छा काम किया। अब 2025 में फिर कुंभ आएगा। प्रयागराज के महापौर के नेतृत्व में फिर भव्य कुंभ का साक्षी बन सके, इसलिए मैं यहां आया हूं।”

जनसभा वहां, जहां से अतीक-अशरफ विधायक रहे
प्रचार के आखिरी दिन आज मंगलवार को योगी लूकरगंज स्थित लीडर रोड प्रेस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। ये जनसभा चकिया से 3 किमी. दूर हो रही है। बता दें कि अतीक अहमद हत्याकांड के बाद सीएम योगी का पहली प्रयागराज पहुंचे हैं।
योगी की जनसभा, जिस एरिया में हो रही है, वो एक वक्त पर अतीक अहमद के प्रभाव में माना जाता रहा है। यहां से अतीक अहमद 5 बार और 1 बार अशरफ विधायक रहा है। जनसभा और रूट सुरक्षा में करीब 5 हजार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं।

योगी ने सदन में कहा था ‘मिट्‌टी में मिला देंगे’
प्रयागराज में उमेश पाल व सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद योगी ने सदन में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। उसके उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद का पुलिस एनकाउंटर हुआ। 15 अप्रैल को अतीक समेत उसके भाई अशरफ की 3 शूटर्स ने हत्या कर दी थी। जिसमें उन्होंने अपनी रंजिश बताई थी।

2 बार की मेयर अभिलाषा की जगह गणेश कैंडिडेट
प्रयागराज में मतदान चार मई को होना है। मतदान से ठीक 2 दिन पहले योगी आदित्यनाथ की अपील के मायने दूर तलक जाते हैं। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा का टिकट काटा गया है। यहां गणेश केसरवानी को मेयर का चेहरा बनाया गया। अभिलाषा 2 बार से प्रयागराज की मेयर रही है।