लंदन में हुआ हार्दिक पांड्या का सफल ऑपरेशन

Game

(arya-tv)भारतीय​ क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के पीठ के निचले हिस्से का लंदन में सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। हार्दिक ने खुद इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है। हार्दिक ने ऑपरेशन की जानकारी के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है। ऑपरेशन के कारण हार्दिक के करीब पांच महीने तक मैदान से दूर रहने की संभावना है।

गौरतलब है कि अपने स्वास्थ्य समस्या के कारण हार्दिक लंबे समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं। हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शनिवार को एक संदेश दिया। उन्होंने लिखा, “सर्जरी सफलतापूवर्क पूरा हो गया। शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद, जल्द ही मैदान में वापसी करूंगा, तब तक मुझे मिस करते रहिए। “