(www.arya-tv.com) वाराणसी की रोहनिया पुलिस ने हत्या के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस लाइन सभागार में पेश कर डीसीपी ने घटना का खुलासा किया।
डीसीपी आरती सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को थाना क्षेत्र रोहनिया के खुलासपुर नहर में एक शव बरामद हुआ था। जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में प्रधान की तहरीर पर FIR दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार मौर्य थाना लोहता के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ और सीसीटीवी के माध्यम से पता चला कि घटना वाले दिन अपने भाई सुनील को बाइक पर बैठाकर मुनीर और अनिल कहीं लेकर जा रहे थे।मामले में जब गहराई से छानबीन की गई और दोनों भाइयों से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि घर में पावरलूम के बंटवारे को लेकर कुछ विवाद हुआ था। इसी को लेकर इन दोनों भाइयों ने उसकी हत्या कर दी थी। इन दोनों भाइयों के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ है।