कहां हैं अतीक के भाई अशरफ की बीवी-बेटी?:ससुर बोले-पुलिस उठाकर ले गई

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का परिवार प्रयागराज पुलिस पर एक के बाद एक आरोप लगा रहा है। अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे एजम और अबान के बाद अब उनके छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब और उसकी बेटी के भी लापता होने का मामला सामने आया है। बरेली जेल में बंद अशरफ के ससुर यानी जैनब के पिता का आरोप है कि 28 फरवरी को धूमनगंज पुलिस दोनों (बेटी और नाती) को पूछताछ के नाम पर हिरासत में ले गई थी।

वहीं, प्रयागराज पुलिस ने कहा है कि उन्होंने न तो जैनब और न उनकी बेटी को हिरासत में लिया है और न ही घर से उठाया है। अशरफ अभी बरेली जेल में बंद है। ऐसे में अब यह सवाल और गहराता जा रहा है कि आखिर अतीक के दोनों बेटे और अशरफ की पत्नी और बेटी कहां हैं?

जैनब के पिता ने CJM कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र
जैनब के पिता मंसूर अहमद ने सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस 28 फरवरी की रात बेटी और नातिन को उनके घर यानी मायके से अवैध तरीके से हिरासत में ले गई थी। जैनब का मायका भी धूमनगंज के पुरामुफ्ती इलाके में हैं।

शुक्रवार को CJM कोर्ट में मंसूर अहमद के प्रार्थना पत्र की सुनवाई हुई। धूमनगंज पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को दिए जवाब में बताया कि जैनब और उनकी बेटी को न थाने में पर बैठाया गया है। न ही हिरासत में लिया है।

शाइस्ता की अर्जी पर पुलिस की दो टूक, हम आपके बेटों को लेकर नहीं आए
इससे पहले, अतीक की पत्नी शाइस्ता ने अपने दोनों नाबालिग बेटे एजम और अबान को लेकर 27 फरवरी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां अर्जी दी थी। इसमें कहा कि 24 फरवरी 2023 की शाम 6 बजे उनके दोनों नाबालिग बेटों एजम और अबान को पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई है। तब से मेरे दोनों बेटों का कुछ पता नहीं चल रहा है। न ही पुलिस उनके संबंध में कोई जानकारी दे रही है। इसमें गुरुवार यानी 2 फरवरी को सुनवाई हुई। इसमें धूमनगंज पुलिस ने शाइस्ता के आरोपों का खंडन किया। कहा कि एजम और अबान को पुलिस अपने साथ नहीं ले गई थी।

धूमनगंज इंस्पेक्टर को रिपोर्ट देने के आदेश
उधर, 3 मार्च यानी शुक्रवार को भी कोर्ट में दोनों प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हुई। इसमें पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट पर सीजेएम कोर्ट ने नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा कि अतीक के नाबालिग बेटे एजम और अबान के मामले में थाने ने अधूरी रिपोर्ट दाखिल की थी। दोबारा रिपोर्ट मांगने पर भी कोर्ट में रिपोर्ट नहीं दाखिल की गई। दोनों मामले में धूमनगंज इंस्पेक्टर को कोर्ट में अपनी आख्या देने का आदेश दिया गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले की विवेचना थाना प्रभारी धूमनगंज कर रहे हैं। वह विवेचना के संबंध में बाहर हैं।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या
24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शूटआउट में हत्या कर दी गई। हमले में उमेश के दो गनर की भी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड का आरोप अतीक अहमद पर लगा। पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। इसमें अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद नजर आ रहा था। असद अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।