(www.arya-tv.com) आगरा में चल रहे ताज महोत्सव में तीसरे दिन यूट्यूब फेम और बॉलीवुड सिंगर जोड़ी सचेत परंपरा ने अपनी प्रस्तुति से धमाल मचा दिया। मंगलवार की रात करीब नौ बजे दोनों गायक ताज महोत्सव के स्टेज पर पहुंचे। इनके पहुंचते ही सभागार में मौजूद सभी लोग जोश के साथ इनका स्वागत करने लगे।
सचेत और परंपरा ने ‘सीने पे तेरे सर को छुपा के’ गाने से अपने परफॉर्मेंस की शुरूआत की। उसके बाद ‘मेरे सोनेया वे’, ‘रे कबीरा मान जा’ और कई मशहूर गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने साथ सचेत परंपरा ने सभागार में मौजूद दर्शकों से भी गाने के बोल को दोहराने के लिए कहा तो चारों तरफ लोग संगीत में खोकर और ताल से ताल मिला कर गाने लगे।जैसे ही सचेत परंपरा ने कबीर सिंह फिल्म का मशहूर गाना ‘बेख्याली’ गुनगुनाया तो सभागार में मौजूद सभी श्रोता और दर्शक अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर इस शानदार परफॉर्मेंस में खो गए। अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सचेत परंपरा ने एक प्रेमी युगल को भी स्टेज पर बुला लिया। उन्हें भी अपने गाने पर स्टेज पर ही झूमने को मजबूर कर दिया।मुंबई से आए सचेत परंपरा की फ्लाइट लेट होने के चलते उनके कार्यक्रम में कुछ देरी जरूर हुई थी। लेकिन उनकी शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों के इस इंतजार को और ज्यादा रोमांचित बना दिया।