(www.arya-tv.com) मेजा कोतवाली क्षेत्र के परानीपुर इलाके ठंड लगने से किसान की मौत हो गई। किसान सोमवार की रात खेत में बोई गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए था। उनका बेटा भी साथ था। बेटे का कहना है कि वह अलाव जलाने के लिए बोले, फिर बेहोश हो गए।
मामसा मेजा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परानीपुर (बिसेनपुर) गांव का है। यहीं के रहने वाले नानकउ भारतीय (54) बीती रात अपने बेटे प्रदीप कुमार के साथ खेत में बोई गेहूं की फसल की सिंचाई करने के लिए गए थे। सिंचाई के दौरान खेत में उन्हें ठंड लग गई। इससे वह जोर जोर से कांपने लगे और बेटे प्रदीप से अलाव जलाने की बात कही।
पुलिस को सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार
बेटा अलाव जलाने के लिए लड़की और उपली लाने के लिए घर चला गया। इस दौरान उनकी ठंड से मौत हो गई। थोड़ी देर बाद बेटा अलाव की व्यवस्था करके खेत में पहुचां तो पिता बेहोश पड़े मिले। इसके बाद पिता की मौत की जानकारी हो सकी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग भी आ गए। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई। फिलहाल बिना पुलिस को सूचित किए बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।ज्यादा ठंड के चलते परेशान लोग
ठंड से हुई किसान की मौत को लेकर स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों में चर्चा रही कि स्थानीय प्रशासन ने अभी तक क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं की है। उत्तर भारत में पारा लगातार लुढ़क रहा है। ऐसे में लोगों को जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग क्षेत्रीय प्रशासन से उचित व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।