(www.arya-tv.com) काशी में उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे टेंट सिटी बसाई जा रही है। इस टेंट सिटी में गंगा आरती का भी आयोजन किया जाएगा। टूरिस्ट यहां खुद गंगा आरती कर सकेंगे। इसके साथ ही तंबुओं के शहर से टूरिस्ट काशी के अर्धचंद्राकार गंगा घाटों का खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे। बता दें कि टेंट सिटी की शुरुआत आगामी 15 जनवरी से प्रस्तावित है।
साल के पहले दिन 5.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
काशी के कायाकल्प के बाद इसके बदलते स्वरुप को देखने के लिए यहां टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नववर्ष 2023 के पहले दिन ही यहां बाबा विश्वनाथ के धाम में साढ़े पांच लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। इस वजह से उत्तर प्रदेश सरकार टूरिस्ट को काशी और मां गंगा का अनूठा एहसास दिलाने के लिए टेंट सिटी बसा रही है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि टेंट सिटी बना रही दो कंपनियों को 10 जनवरी तक सभी काम को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है।
काशी की गंगा आरती पूरी दुनिया में फेमस है
काशी के घाटों का आकर्षण पूरी दुनिया में है। काशी के अल्हड़पन, गंगा किनारे बसे घाटों के जीवन दर्शन को समझने और गंगा के एक अलग एहसास के लिए यहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं। तंबुओं में प्रवास करने वाले सैलानी काशी की सुप्रसिद्ध सुबह-ए-बनारस की छठा के एहसास के साथ मां गंगा की आरती भी कर सकेंगे।
प्रावेग कम्युनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक प्रोलिना बराड़ा ने बताया की काशी की गंगा आरती पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसलिए टूरिस्ट के लिए यहां रोजाना सुबह मां गंगा की आरती कराई जाएगी। मां गंगा के तट पर बसने वाली टेंट सिटी की आरती खास इसलिए होगी, क्योंकि अर्चकों के साथ ही टूरिस्ट भी खुद अपने हाथों से पूजा-पाठ विधि-विधान से कर सकेंगे।