(www.arya-tv.com) कानपुर के लक्ष्मीपत सिंहानिया हृदय रोग संस्थान के डायरेक्टर प्रो. विनय कृष्ण पर ठेकेदार से 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं। ठेकेदार और प्रोफेसर के बीच बातचीत का ऑडियो भी तेजी से वायरल किया गया। मामले में जल्द ही शासन से जांच के आदेश जारी हो सकते हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद कॉर्डियोलॉजी में हड़कंप मचा हुआ है।
रिश्वत लेने का आरोप
वायरल ऑडियो में ठेकेदार और प्रो. विनय कृष्ण के बीच बातचीत हो रही है। प्रो. विनय कृष्ण ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने खुद कबूल किया है कि वायरल पिछले साल का है। ऐसे में अब सवाल उठते हैं कि क्या पिछले साल उन्होंने रिश्वत ली। इस मामले में नोटों की गड्डी में नकली नोट निकलने की बात प्रोफेसर कर रहे हैं। ऐसे में ये मामला और गंभीर हो गया है।
मांगी नोटों की नई पैक गड्डी
मामला तूल पकड़ने के बाद ठेकेदार वीके मिश्रा भी अपने बयान बार-बार बदल रहा है। अब वह रुपए उधार देने की बात कर रहा है। वायरल ऑडियो में प्रोफेसर 5 लाख की नए नोटों की गड्डी की मांग
कर रहे हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि पिछली बार जो नोट दिए गए थे, उसमें कई नोट नकली थे। अब इसको लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
एफआईआर दर्ज कराएंगे
ठेकेदार वीके मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में करीब साढ़े 7 लाख रुपए उधार लिए थे। इस लेनदेन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर प्रो. और ठेकेदार के बीच इस तरह के लेनदेन कैसे हो सकते हैं। वहीं सरकार ने किसी भी विकास कार्य के लिए या अन्य कार्यों के लिए कैश लेनदेन पर पूरी तरह रोक है। डायरेक्टर ने ऑडियो वायरल करने वाले पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है।