(www.arya-tv.com) प्रेमी के फरेब की शिकार एक लड़की की जिंदगी बर्बादी की कगार पर जा पहुंची है। शादी का वादा करके जो प्रेमी नजदीक आया उसने धोखे से अश्लील तस्वीरें ले लीं। करीब 5 साल तक इन्हीं तस्वीरों के दम पर लड़की को ब्लैकमेल करके फिजिकल रिलेशन बनाता रहा।
शादी की बारी आई तो साफ मुकर गया। जब लड़की की शादी घर वालों ने कहीं और कर दी तो उसके पति और ननद को लड़की की अश्लील फोटो भेजकर उसकी गृहस्थी में जहर घोल दिया। प्रेमी के फरेब से डिप्रेशन में पहुंची युवती अब इंसाफ के लिए भटक रही है।
ADG के आदेश पर बरेली के सुभाष नगर थाने में युवती की FIR तो दर्ज कर ली गई। लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। इस बीच पीड़िता ने इंसाफ नहीं मिलने पर आत्मदाह की धमकी दी है। पीड़िता का कहना है कि बरेली पुलिस उससे रेप का सबूत मांग रही है।
प्रेमी के फरेब का शिकार हुई युवती बरेली जिले की ही एक तहसील की रहने वाली है। इन दिनों अमरोहा में एक रिश्तेदार के घर पर रह रही युवती ने दैनिक भास्कर को बताया कि, 2016 में वो एमकॉम का एग्जाम देने के लिए बरेली गई थी। तभी सुभाष नगर में रिश्तेदार के घर रहने के दौरान उसकी मुलाकात अमन शर्मा से हुई। अमन बरेली में ही विश्वनाथपुरम का रहने वाला है और जिस रिश्तेदार के घर युवती रुकी थी, वहां उसका आना जाना था।
पीड़िता ने बताया कि उसी दौरान अमन ने उससे बात करना शुरू की थी। युवती का कहना है कि वो उसके परिजनों के पास भी रिश्ते की बात करने पहुंचा था। लेकिन तब परिजनों ने पढ़ाई पूरी करने की बात कहकर शादी टाल दी थी। इस बीच शादी का झांसा देकर अमन उसके नजदीक आ गया।
फोटो के बूते करता रहा ब्लैकमेल
पीड़िता का कहना है कि अमन ने मुलाकातों के दौरान उसकी कुछ फोटो ले लीं। जिनके बूते वो उसे ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने एतराज किया तो उसे आश्वासन दिया कि जल्दी उससे शादी कर लेगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उससे करीब 5 सालों तक फिजिकल रिलेशन बनाता रहा। जब उसने शादी की जिद की तो वह मुकर गया।
प्रेमी मुकरा तो घर वालों ने कहीं और कर दी शादी
युवती का कहना है कि अमन की ब्लैकमेलिंग से वो तंग आ गई थी। उसकी हरकतों की वजह से वह डिप्रेशन में चली गई और उसे इलाज कराना पड़ा। बाद में दिसंबर 2020 में उसके परिजनों ने उसकी शादी हरियाणा के एक शहर में किसी दूसरे लड़के से कर दी। लेकिन इसके बाद भी अमन शर्मा ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।
शादी के बाद फोन पर देने लगा धमकी
23 वर्षीय पीड़िता का कहना है कि जब परिजनों ने उसकी शादी हरियाणा में कर दी तो वह अपने पति के साथ ससुराल में सुकून से रह रही थी। लेकिन अमन शर्मा ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। 10 दिन बाद ही वो फोन करके धमकियां देने लगा कि, मुझसे नहीं मिली तो तुम्हारी अश्लील फोटो तुम्हारे पति और ससुराल वालों को सेंड कर दूंगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अमन शर्मा शादी के बाद भी उस पर फिजिकल रिलेशनशिप में रहने के लिए दबाव डाल रहा था। वो लगातार फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था।
पति और ननद को फोटो भेजकर शादी तुड़वाई
पीड़िता का कहना है कि आरोपी अमन शर्मा के कहने पर वह उससे मिलने नहीं पहुंची तो उसने एडिट की हुई उसकी फोटोज उसके पति और ननद को भेज दीं। जिसके बाद उसके ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। नौबत शादी टूटने पर आ गई और लड़की को अपने मायके आना पड़ा। पीड़िता का ये भी कहना है कि आरोपी फोटो डिलीट करने की एवज में उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था।
लड़की की जुबानी उसकी आपबीती
पीड़िता ने बताया कि अमन के पिता रामगोपाल शर्मा बरेली के प्रभावशाली और पैसे वाले व्यक्ति हैं। इसलिए मैंने जब पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एडीजी से शिकायत के बाद बरेली के सुभाष नगर थाने में 14 मई को हमारी रिपोर्ट तो लिख गई, लेकिन पुलिस ने 6 महीने बाद भी आरोपी अमन को अरेस्ट नहीं किया है।
सीओ साहब रेप का सुबूत मांगते हैं
पीड़िता बोली ने कहा कि बरेली के सीओ सेकेंड मुझसे रेप का सबूत मांग रहे हैं। मैं जब भी अमन की अरेस्टिंग के बारे में उनसे पूछती हूं तो वो कहते हैं, पहले इस बात का सबूत दो कि तुम्हारे साथ रेप हुआ है।
काेई अधिकारी नहीं, जिसके दर पर नहीं गई
रेप पीड़िता ने कहा, “मैं बरेली में हर अधिकारी के पास फरियाद लेकर जा चुकी हूं। जब मैंने बरेली में पहली बार शिकायत की तब रोहित सजवाण एसएसपी थे। उनके बाद आए सत्यार्थ अनिरुद पंकज से भी शिकायत की और अब मौजूदा SSP से भी गुहार लगाई।
सीओ, एसपी सिटी और एसपी क्राइम ऑफिस के दर्जनों चक्कर लगाए हैं। एडीजी से भी कई बार शिकायत की है। लेकिन सीओ आशीष कुमार आरोपी से मिले हुए हैं, इसलिए सभी अधिकारियों को मिसफीड कर देते हैं और आरोपी की गिरफ्तारी होने दे रहे हैं।”
“इंसाफ नहीं मिला तो सीएम आवास पर आत्मदाह करूंगी”
पीड़िता ने घटना के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें युवती सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी से इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है। उसने धमकी दी है कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला और उसके साथ रेप व ब्लैकमेलिंग करने वाले अमन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो वह आत्मदाह करेगी। वीडियो में पीड़िता कह रही है कि वो लखनऊ जाएगी और सीएम आवास पर आत्मदाह करेगी। बरेली के सीओ सिटी सेकेंड आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकरण मेरी जानकारी में नहीं है। अगर पीड़िता विवेचना से संतुष्ट नहीं है तो वो विवेचना को ट्रांसफर करा सकती है। मैं विवेचक नहीं, सुपरवाइजरी ऑफिसर हूं।