(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में CM योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खान जू का दौरा किया। इस दौरान योगी ने तेंदुए के शावक को दूध पिलाया। उन्होंने तेंदुए के दो बच्चों का नाम चंडी और भवानी भी रखा। उन्हें चिड़ियाघर के अस्पताल में रखा गया है। सीएम योगी इससे पहले 18 मार्च को गोरखपुर चिड़ियाघर आए थे। तब उन्होंने हर और गौरी नाम के दो गैंडों को केला खिलाया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2021 को गोरखपुर चिड़ियाघर का लोकार्पण किया था। 20 जून की रात गीता नाम की सफेद बाघिन को लखनऊ चिड़ियाघर से गोरखपुर चिड़ियाघर लाया गया। इस व्हाइट टाइगर को अनुकूलन के लिए पहले क्वारंटीन किया गया और फिर क्राल में रखा गया। आज सीएम योगी ने सफेद बाघिन गीता को क्राल से मुख्य बाड़े में प्रवेश कराया।बुधवार को दौरे पर चिड़ियाघर पहुंचे योगी ने शावक को गोद में उठाया। इसके बाद बोतल से उन्हें दूध पिलाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस दौरान उनके साथ डॉक्टर और अन्य अधिकारी भी नजर थे।अब गोरखपुर चिड़ियाघर में व्हाइट टाइगर के मुख्य बाड़े में पहुंचते ही गुरुवार से पर्यटक इसका दीदार भी कर सकेंगे।
योगी ने शावक को कैट मिल्क रिफ्रेशर पिलाया
चिड़ियाघर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने जो दूध शावक को पिलाया है, वो ‘कैट मिल्क रिफ्रेशर‘ है। चूंकि सभी जानवरों को गाय-भैंस का दूध नहीं दिया जा सकता, ऐसे में जानवरों के पीने के लिए यह रेडीमेड दूध आता है। ताकि वह स्वस्थ्य रहें। यह एक तरह का पौष्टिक आहार होता है। इसमें कई तरह के कैल्शियम और विटामिन पाए जाते हैं।
डॉल्फिन दिवस पर प्रदर्शनी का भी किया निरीक्षण
चिड़ियाघर में प्रदर्शनी और स्टॉल भी लगाए गए थे। सीएम ने यहां लगे वन्यजीवों से संबंधित स्टॉलों का निरीक्षण किया। उनके बारे में एक-एक कर जानकारी हासिल की। वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने बताया कि 5 अक्टूबर को भारत में पहली बार राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।