(www.arya-tv.com) गोरखपुर-सौनौली हाईवे किनारे पर घर के सामने खड़ी ट्रक को चुराने वाले चोर को मालिक ने टोल प्लाजा से पकड़ लिया। गाड़ी मालिक के नंबर पर टोल कटने का मैसेज आया। इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचा। वहां से चोर भागने के फिराक में थे, लेकिन गाड़ी मालिक ने तत्परता दिखाते हुए चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हालांकि इस दौरान दूसरा चोर भाग निकला। पुलिस का कहना है कि चोरी से पूछताछ की जा रही है।
हाईवे के किनारे से ट्रक चोरी का प्रयास
पीपीगंज थाना क्षेत्र के बारापाटी निवासी राजेश यादव का हाईवे से सटे रगणगंज में आवास है। राजेश ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। उनके मकान के सामने ही ट्रक खड़े रहते हैं। सोमवार की रात करीब दस बजे अचानक राजेश के मोबाइल पर उनके एक ट्रक के फास्टैग से पीपीगंज टोलप्लाजा पर पैसा कटने का मैसेज आया। इसके बाद राजेश दंग रह गए। उन्होंने घर से बाहर निकलकर देखा तो ट्रक गायब था।
ट्रक का पहिया खोलते समय पकड़ा गया शातिर
दरवाजे से खड़ी ट्रक गायब होने की जानकारी मिलने के बाद राजेश और उनके परिजन नयनसर टोल प्लाजा पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में ट्रक पीपीगंज की तरफ जाता दिखाई दिया। फिर ट्रक की तलाश करते हुए राजेश पीपीगंज पावर हाउस तक पहुंचे। देखा कि ट्रक एक तरफ स्टार्ट हालत में खड़ा है, जबकि एक व्यक्ति पूरे इत्मीनान से ट्रक के स्टेपनी का टायर खोल रहा है। इसके बाद राजेश एवं उनके सहयोगियों में एक शातिर को पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी चकमा देकर फरार हो गया।
दूसरा चोर भागने में सफल रहा
चोरी करके भाग रहे शातिर चोर को राजेश एवं उनके परिजनों ने पीपीगंज पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रक चोरी की घटना में दो चोर शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया चोर महाराजगंज का निवासी है।इसकी रायपुर में रिश्तेदारी है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वाहन चोर गैंग का खुलासा किया जाएगा।