इस एक्टर ने जायरा वसीम को कहा- कितनी बड़ी नौटंकी…

Fashion/ Entertainment

बीते दिनों प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर आने के बाद एक बार फिर से जायरा वसीम चर्चा में आ गईं। इस फिल्म में जायरा प्रियंका और फरहान अख्तर की बेटी का किरदार निभा रही हैं।
इस बीच कमाल आर खान ने भी जायरा वसीम पर एक ट्वीट कर नए विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने लिखा- ‘इस्लाम उन्हें फिल्मों में काम करने की अनुमति नहीं देता है और फिर वह #TheSkyIsPink में भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि वह कितना बड़ा नाटक और नौटंकी हैं। आमिर की चेली है मजाक थोड़े ही है।’
इससे पहले कई यूजर्स ने जायरा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। आपको बता दें, 30 जून को जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर सिनेमाजगत छोड़ने का एलान किया था। जायरा ने लिखा था- ‘5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया था जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। मैंने बॉलीवुड में कदम रखा जिसने पॉपुलैरिटी के रास्ते मेरे लिए खोल दिए। धीरे-धीरे युवाओं के रोल मॉडल के तौर पर मुझे देखा जाने लगा। बॉलीवुड में 5 साल पूरे होने पर मैं इतना कहना चाहती हूं मैं अपने काम से खुश नहीं हूं। मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है।’
जायरा ने आगे लिखा था- ‘अभिनेत्री बनने की वजह से इस्लाम से दूर होती जा रही हूं। मैं इस फील्ड से रिश्ता तोड़ रही हूं। मैंने सोच-समझकर यह फैसला किया है।’ जायरा के इस एलान के बाद कई लोगों ने उनके इस फैसले पर सवाल भी उठाए थे। इसमें सिनेमाजगत की हस्तियां भी शामिल थी। आपको बता दें, जायरा वसीम ने सिनेमाजगत में ‘दंगल’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म में नजर आई थीं। ‘द स्काई इज पिंक’ जायरा की तीसरी और आखिरी फिल्म है। यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।