चलेंगी स्पेशल ट्रेनें:पूर्वांचल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को रामबाग स्टेशन पर नहीं जाना होगा

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  2025 में संगम तीरे आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर रेलवे की ओर से विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पूर्वांचल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए झूंसी स्टेशन से ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन किए जाने का निर्णय लिया गया है। इससे गोरखपुर, छपरा, बनारस, जौनपुर समेत अन्य शहरों से आने जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। पहले स्पेशल ट्रेनों का संचालन रामबाग प्रयागराज स्टेशन होता था। पूर्वाेत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा की ओर से इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी माघ मेले से होगा ट्रायल

मेला क्षेत्र से झूंसी स्टेशन की दूरी करीब एक किमी. है, इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन झूंसी से करने का निर्णय लिया है। तीन माह बाद संगम क्षेत्र में लगने वाले माघ मेला से ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके पहले झूंसी स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। रेलवे की ओर से महाकुंभ के लिए 224 स्पेशल ट्रेनें संचालित किए जाने की तैयारी है।

ऑटोमेटिक सिग्नलिंग में NCR नंबर वन

NCR (उत्तर मध्य रेलवे) जोन ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के मामले में पूरे देश में नंबर वन पर है। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा बताते हैं कि बीते वित्तीय वर्ष में पूरे देश में कुल 208 किमी. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग हुई थी, जिसमें आधे से ज्यादा काम NCR में ही हुआ। इस जोन में 108 किमी. ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम हुआ है।