(www.arya-tv.com) बरेली के सुभाष्ज्ञनगर की रहने वाली एक छात्रा से शोहदाें ने छेड़खानी की। पीड़िता के विरोध पर शोहदों ने उसे तेजाब से जलाने की धमकी दे डाली। छात्रा ने पुलिस से शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
जिसके बाद दबंग शोहदों ने छात्रा को घर में घुसकर धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत अफसरों से की तो सुभाषनगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
छात्रा के सामने उतार दिए अपने कपड़े
सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने बताया कि 20 अगस्त माता-पिता बाहर गए थे। इसी दौरान आरोपित फारुख और जाहिद उसके घर में घुसकर उससे छेड़खानी करने लगे। मना कराने पर उसके सामने ही अपने कपड़े उतार दिए।
शोर मचाने पर आरोपित वहां से भाग गए। परिजनों के घर आने पर उसने पूरा मामला बताया तो परिजन थाने लेकर गए लेकिन पुलिस जहां पुलिस ने आरोपितों का सिर्फ शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया।
घर में घुस कर तेजाब डालने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि शिकायत के बाद सख्त कार्रवाई नहीं होने से आरोपितों के हौसले बढ़ गए। 2 सितंबर की रात दोनों उसके घर में घुस आए और धमकी दी कि शिकायत के करके क्या कर लिया। अगर स्कूल या कोचिंग जाते हुए बाहर मिल गई तो इस बार तेजाब डाल देंगे। जिसके चलते पीड़ित छात्रा न स्कूल जा पा रही है और न ही कोचिंग। परेशान छात्रा ने के परिजन छात्रा को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
जहां पीड़िता की शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के आदेश पर देर शाम पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सुभाषनगर इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित शोहदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।