(www.arya-tv.com) गोरखपुर के बैंक रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार की देर रात आग लग गई। बैंक के अंदर से निकल रही आग की लपटें और धुआं देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। दमकल की 4 गाड़ियों ने किसी तरह आग बुझाई। आग की सूचना मिलते ही बैंक अधिकारी भी पहुंच गए।
बैंक में रखा कैश और जरूरी कागजात बैंक की तिजोरी में बंद होने से बच गए। कंप्यूटर सहित बैंक में लगे AC और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि अभी तक बैंक में हुए नुकसान का सही अनुमान नहीं लगाया जा सका।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
इंस्पेक्टर कोतवाली कल्याण सिंह सागर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के साथ बैंक अधिकारी अंदर गए थे। कैश और जरूरी पेपर सुरक्षित हैं, लेकिन बैंक में रखे अन्य सामान जमकर राख हो गए।