आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी पत्नी अवंतिका मलिक ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट लिखा जिसके बाद कहा जाने लगा कि वो इमरान से तलाक ले सकती हैं लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। अब अवंतिका की मां वंदना मलिक ने पोस्ट लिखने की वजह बताई है।
इमरान खान से अलग होने के बाद अवंतिका लंदन में यूरोपियन बारटेंडर स्कूल ज्वॉइन किया था। यह तीन हफ्ते का कोर्स था। एक एंटरनेटमेंट वेबसाइट से बात करते हुए वंदना मलिक ने बताया कि लंदन से लौटने के बाद अवंतिका ने अपने रिश्ते को फिर से सुधारने की कोशिश की और इमरान खान को दूसरा मौका देने का फैसला किया।
वंदना मलिक ने बताया कि एक मां होने के नाते उन्हें बेटी की फिक्र थी और वो इमरान से इस बारे में बात करने पहुंचीं।उन्होंने इमरान से कहा कि अवंतिका एक और मौका देना चाहती है। यह सुनने के बाद आश्चर्यजनक रूप से इमरान पीछे हट गए। लंबी बातचीत के बाद इमरान ने उनके प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा कि ‘अगर रिश्ते में ही जहर घुला हो तो बचा क्या रह जाता है?’
वंदना ने जब पूरी बात अवंतिका को बताई तब जाकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर वो स्टोरी लिखी थी। उनके पोस्ट के बाद माना जा रहा था कि जल्द ही ये कपल तलाक ले सकता है। अवंतिका ने मॉर्गन हार्पर निकोल्स (Morgan Harper Nichols) का एक कोट शेयर किया था जिसमें लिखा था कि ‘कभी-कभी आपको चले जाना होता है। आपको इन चीजों को देखना चाहिए जिन पर भी अपनी ऊर्जा लगा रहे हैं। आपको ऐसा लगेगा कि आप रुक सकते थे, उन्हें वापस जीत सकते थे। इसके बावजूद आपको मजबूती के साथ फैसला लेना चाहिए, वहां से ऐसी जगह चले जाने का, जहां पर आपका स्वागत किया जाए।’
अवंतिका के पोस्ट में आगे लिखा था- ‘यह फैसला लेना आसान नहीं होता है। अगर लोग आपके बारे में अपनी राय बदल दें। उन्हें लगे कि आप सच्चे नहीं हैं, फिर भी आपको वहां से चले जाने की जरूरत है। इस भरोसे के साथ कि आगे बहुत कुछ बाकी है।’ अवंतिका ने इसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘आज मुझे यह देखने की जरूरत थी।’ बता दें कि अवंतिका ने 24 अप्रैल को मुंबई के पाली हिल स्थित इमरान खान का घर छोड़ दिया था। वो अपनी मां के साथ रह रही हैं।