(www.arya-tv.com) अग्निवीर योजना लागू होने के बाद से विवादों में रही है। लेकिन सरकार के तय शेड्यूल के मुताबिक कानपुर में परीक्षा का आयोजन 24 से 31 जुलाई के बीच कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। एयरफोर्स इस एग्जाम को कंडक्ट करा रही है।
3 पालियों में होगा आयोजन
कानपुर में 17 सेंटर पर परीक्षा कराई जाएगी। एग्जाम 3 पालियों में कराया जा रहा है। हर सेंटर में करीब 625 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा सेंटर के अंदर की पूरी जिम्मेदारी एयरफोर्स ने ले रखी है। एयरफोर्स का स्टाफ ही परीक्षा केंद्र के अंदर पूरी व्यवस्था संभालेगा। एक शिफ्ट में 175 बच्चों को परीक्षा देनी है।
भारी पुलिस बल की रहेगी मौजूदगी
इस परीक्षा को लेकर पूरे यूपी समेत पूरे देश में कई जगह बवाल हो चुका है। परीक्षा के दौरान और सेंटर में बवाल न हो इसलिए पुलिस और प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड पर हैं। हर तरह की जानकारी को गुप्त रखा जा रहा है।