(www.arya-tv.com)मशहूर फिल्मकार करण जौहर ने हाल ही में बड़े धमाकेदार अंदाज में अपना 50वां जन्मदिन मनाया। करण एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल वह सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि सैफ और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम के डेब्यू की जिम्मेदारी करण जौहर ने ले ली है। इब्राहिम दक्षिण की सुपरहिट फिल्म ‘हृदयम’ के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में कदम रखेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस और स्टार स्टूडियोज मिलकर फिल्म का निर्माण करेगी।
इस फिल्म का नाम ‘हृदयम’ होगा। इब्राहिम अली खान के लिए करण जौहर परफेक्ट लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। करण को लगता है कि इब्राहिम पर ऐसा किरदार फिट बैठेगा, जो एक स्टूडेंट से एक परिपक्व इंसान बनने का सफर तय करता है। वैसे यह पहली बार नहीं है कि करण जौहर किसी स्टारकिड को लॉन्च कर रहे हों। इससे पहले भी उन्होंने कई स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों के जरिए डेब्यू कराया है।