आगरा के सितारा होटल में चोरी का मामला आया सामने, पुलिस लगा रही पता

Agra Zone

आगरा (www.arya-tv.com) सदर के होटल क्लार्क्स शिराज में न्यायिक अधिकारी की मां का बैग चोरी करने वालों का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस समारोह में आए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफी करने वालों की मदद भी लेगी। जिससे कि आरोपितों का चेहरा स्पष्ट हो सके। पुलिस के शक की सुई मध्य प्रदेश के अलावा हापुड़ व फिरोजाबाद के गिरोह पर भी है। इसके साथ ही मैरिज होम से दवा व्यापारी की पत्नी का बैग चोरी के मामले की भी छानबीन कर रही है।

सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपितों का चेहरा स्पष्ट नहीं था। इसलिए समारोह में आए फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफर की भी मदद ली जा रही है। वीडियो या फोटो में आरोपितों का चेहरा आने की उम्मीद है। इससे उन्हें पहचानने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही होटल के कर्मचारियों, कैटरिंग एवं बैंड वालों से भी पूछताछ की जा चुकी है।

ये है मामला

होटल क्लार्क्स शिराज में शनिवार की रात को गाजियाबाद निवासी न्यायिक अधिकारी हार्दिक का शादी समारोह था। इस दौरान उनकी मां डा. प्रभा रानी का बैग चोरी कर लिया गया। जिसमें लाखों रुपये के जेवरात एवं शगुन के लिफाफे थे।सीसीटीवी फुटेज में युवक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी घटना फतेहाबाद मार्ग स्थित एसएनजे गोल्ड मैरिज होम में हुई थी। दवा व्यापारी अशोक अगव्राल की पुत्री की शादी थी। उनकी पत्नी सीमा का बैग चाेरी हो गया,दस लाख रुपये के जेवरात व शगुन के लिफाफे चोरी हो गए।