(www.arya-tv.com) साउथ की फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘RRR’ के बाद इन दिनों सुपरस्टार यश की ‘KGF-2’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। काफी समय से यही देखने को मिल रहा है कि बॉलीवुड की जगह साउथ की फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। इतना ही नहीं साउथ की सफल फिल्मों का रीमेक बनाने का ट्रेंड भी बॉलीवुड में काफी लंबे समय से चल रहा है। इसे लेकर बॉलीवुड को अक्सर ट्रोल भी किया जाता है। अब साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाने पर ही अभिषेक बच्चन ने अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री का सपोर्ट करते हुए कहा कि आइडियाज को एक्सचेंज करना दोनों तरफ से ही होता है।
हम एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं
अभिषेक बच्चन ने कहा, “बॉलीवुड कंटेंट की कमी के कारण साउथ की फिल्मों का रीमेक नहीं करता है। उन्होंने आगे कहा, “क्या आप मुझे बता रहे हैं कि साउथ में हिंदी फिल्मों का रीमेक नहीं बन रहा है? यह एक अनुचित प्रश्न है क्योंकि आप जो भी कहते हैं, उसका उत्तर रक्षात्मक होता है। हम सभी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम अलग-अलग भाषाओं में काम कर सकते हैं, लेकिन हम एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। हम सभी एक ही दर्शकों के लिए काम करते हैं। किसी भी फिल्म इंडस्ट्री को लेबल करना पूरी तरह से गलत है। हिंदी या किसी भी भाषा की फिल्मों का हमेशा रीमेक बनाया गया है। यह कोई नई घटना नहीं है। हर समय हमेशा कंटेंट का आदान-प्रदान होता रहा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
आइडियाज की कमी नहीं, क्रिएटर की चॉइस है
‘पुष्पा’, ‘RRR’ और ‘KGF-2’ जैसी साउथ की सफल फिल्मों के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि इन फिल्मों ने हिंदी में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा, “वर्तमान में ये फिल्में इतना अच्छा कर रही हैं। लेकिन, उन्होंने हमेशा अच्छा किया है। हमारी फिल्मों ने साउथ में अच्छा प्रदर्शन किया है। यह कोई नई घटना नहीं है। हम एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं, तो कंटेंट का आदान-प्रदान होना तय है। एक्सचेंज इसलिए नहीं होता है, क्योंकि एक निश्चित इंडस्ट्री में विचारों की कमी होती है। यह एक ऐसा विकल्प है, जिसे हम एक क्रिएटर के रूप में चुनते हैं।”
‘SSS-7’ में नजर आएंगे अभिषेक
वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक आखिरी बार ‘दसवीं’ में नजर आए थे। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज किया गया था। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में निम्रत कौर और यामी गौतम भी लीड रोल में नजर आई थीं। अभिषेक अब जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘SSS-7’ में नजर आने वाले हैं।