PMCH की हालात बद्दतर,परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा इमरजेंसी में ट्रॉली मैन कर रहे इलाज

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में ट्रॉली मैन मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वे टाटा इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को स्लाइन चढ़ाने और इंजेक्शन लगाने का काम भी कर रहे हैं। इनकी जरा सी गलती मरीजों की जान पर भारी पड़ सकती है। वे मरीजों को ट्रॉली से शिफ्ट भी करते हैं। ऐसे में इंफेक्शन फैलने का भी खतरा बना हुआ है। मरीजों के परिजनों का आरोप है कि वार्ड में डॉक्टर और स्टाफ भी नहीं आते हैं। इस कारण से समस्या हो जाती है।

PMCH में आए दिन मरीज के परिजन सिस्टम पर सवाल उठाते हैं। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नजर नहीं आता। हाल ही में बच्चों के वार्ड से ही मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ पर मनमानी का आरोप लगाया था।

वीडियो में देखिए मनमानी का इलाज
PMCH के टाटा वार्ड में कड़े प्रतिबंध के बाद भी बनाए गए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से सरकारी दावों की हवा निकल रही है। टाटा वार्ड इमरजेंसी वार्ड है। इसमें गंभीर मरीजों को रखा जाता है। ऐसे मरीजों के इलाज में काफी सावधानी बरतनी होती है। संक्रमण के साथ इनकी जान जाने का खतरा भी होता है, लेकिन वीडियो में साफ है कि टॉली मैन इस वार्ड में मरीज को पानी चढ़ा रहा है। इधर-उधर से मरीजों को लाने वाले यह टॉली मैन एक गल्वस पूरा दिन पहनते हैं और हर तरह के मरीज के संपर्क में आते हैं। ऐसे में संक्रमण का बड़ा खतरा है।

आउटसोर्स से आते हैं ट्राली मैन
PMCH में ट्रॉली मैन की तैनाती आउटसोर्स से होती है। ट्रॉली मैन को मरीजों की सुविधा के लिए लगाया गया है। वह मरीजों को ट्रॉली से वार्डों में पहुंचाने का काम करते हैं। ये मरीजों का इलाज करने या फिर बॉटल और इंजेक्शन लगाने के लिए प्रशिक्षित नहीं है। ऐसे गंभीर मामलों को लेकर PMCH प्रशासन की भी चुप्पी है।