‘अंबेडकर नगर में एक महीने में 56 लड़कियों का हुआ अपहरण…’, चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार पर उठाए सवाल… की ये मांग

# ##

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में अगस्त महीने में 56 लड़कियों के अपहरण की घटनाएं सामने आई हैं, जिनके मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, कई परिवारों ने सामाजिक डर और शर्मिंदगी के कारण पुलिस में शिकायत तक दर्ज नहीं की। इस बढ़ती अपराध दर ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुद्दे पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला है।

चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अंबेडकर नगर में एक महीने में 56 बेटियों का अपहरण होना न केवल डरावना है, बल्कि यह सरकार की नाकामी को उजागर करता है। इनमें से अधिकांश पीड़िताएं दलित, पिछड़े और कमजोर वर्गों से हैं। यह कोई साधारण अपराध नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। जिले के 18 थानों में दर्ज इन मामलों के अलावा कई परिवार डर और सामाजिक दबाव के कारण शिकायत दर्ज नहीं करा सके। सबसे शर्मनाक बात यह है कि कई मामलों में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायतों को अनसुना कर एफआईआर तक दर्ज नहीं की, जो अपराधियों को बढ़ावा देने जैसा है।

चंद्रशेखर आजाद की योगी सरकार से मांगें

1. सभी अपहरण मामलों की गहन और उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की जाए।
2. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अपराधी गिरोहों का भंडाफोड़ हो।
3. पीड़ित परिवारों को त्वरित न्याय, सुरक्षा और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
4. उन पुलिस अधिकारियों को तत्काल रूप से निलंबित किया जाए, जिन्होंने शिकायत दर्ज करने में लापरवाही बरती है।

क्या बोली पुलिस 

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह अपराध बेटियों की गरिमा पर हमला है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी ओर, अंबेडकर नगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि दर्ज हुए मुकदमों में से 49 लड़कियों को एक महीने के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उन्होंने दावा किया कि अधिकांश मामले प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं। पांच मामले ऐसे हैं, जो विभिन्न धर्मों से संबंधित हैं, और इनमें संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।