(www.arya-tv.com) बांदा जिले केनरा बैंक के एटीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते बुधवार को 30 ग्राहकों को 100 की जगह 500 के नोट मिले। एटीएम ने दो घंटे में ही तीन लाख 42 हजार रुपये बांट दिए और खाली हो गया।
जानकारी होने पर एटीएम फौरन लॉक कराया गया और बैंक अफसर रुपये निकालने वाले को चिह्नित कर सूची बनाने में जुट गए। रेलवे स्टेशन के नजदीक केनरा बैंक के एटीएम में बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी के चलते 500 रुपये के स्थान पर 2500 रुपये निकल रहे थे।
ज्यादा रुपये निकलने की सूचना पर ग्राहकों की एटीएम में लाइन लग गई। कई बैंकों के 30 एटीएम कार्डधारकों ने तीन लाख 42 हजार रुपये निकाल लिए। ज्यादा रुपये पाने वाले ग्राहक बैंक को बिना जानकारी दिए चुपचाप चले गए।
शाखा प्रबंधक विक्रम बहादुर सिंह ने बताया कि निर्धारित से ज्यादा रुपये ले जाने वाले ग्राहकों से वसूली की कार्रवाई की जा रही है। जांच के बाद एटीएम के जिम्मेदार कर्मी पर भी कार्रवाई की जाएगी।