आरा में 50 से ज्यादा लोग बीमार, भोज खाने के बाद बिगड़ी हालत, फूड पॉइजनिंग की आशंका

# ## National

(www.Arya Tv .Com) आरा: भोजपुर जिले के इटवा गांव में सोमवार (26 फरवरी) की रात वैवाहिक कार्यक्रम में भोजन करने के बाद 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी लोगों को दस्त और पेट दर्द शुरू हो गया. इसमें सबसे ज्यादा महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. सभी बीमार लोगों का इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया. यहां बीमार लोगों के आते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया. वहीं गंभीर रूप से बीमार हुए 10 लोगों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. यहां उन्हें भर्ती किया गया है.

हलवाई ने बनाया था खाना… बीमार हुए लोग

इस पूरे मामले में बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए परिजन ने बताया कि उनके रिश्तेदार अमित की बहन की शादी थी. इसमें रविवार की रात सभी लोग शामिल होने के लिए आए थे. सोमवार को सभी लोगों ने हलवाई के बनाए गए खाने को खाया था. इसके बाद देर शाम से ही अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.

फूड पॉइजनिंग की जताई जा रही है आशंका

बताया जाता है कि देखते ही देखते बीमार लोगों की संख्या 50 के पार हो गई. इसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया था. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद 10 लोगों को सदर अस्पताल लाया गया. वहीं अन्य लोगों का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में ही कराया गया. आशंका जताई जा रही है कि फूड पॉइजनिंग के चलते सभी लोगों की तबीयत बिगड़ी है.

24 को था तिलक… आज शादी

इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि इटवा गांव के वंशिधर सिंह की पुत्री अंजली की शादी टाउन थाना क्षेत्र के मझौवा गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र प्रकाश कुमार से तय हुई थी. 24 फरवरी को तिलक हुआ था. आज मंगलवार (27 फरवरी) को शादी है.