पंजाब के तरनतारन में मुठभेड़ जारी:हथियारबंद 5 संदिग्धों में से 3 की मौत, एक पुलिस की गोली से मारा गया

National

(www.arya-tv.com) पंजाब के तरनतारन में कस्बा पट्‌टी स्थित माही पैलेस के पीछे बने एक घर में सोमवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन अपराधियों की मौत हो गई। इनमें से एक पुलिस की गोली से मारा गया, जबकि दो ने पकड़े जाने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया। इनके मुंह से झाग निकल रहा था, इसलिए शक है कि इन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान दी है। बाकी दो अपराधियों की ओर से अभी भी गोलीबारी की जा रही है। पुलिस इसका जवाब दे रही है।

सुबह 11 बजे स्थानीय लोगों ने सूचना दी
इलाके में हथियारबंद इन बदमाशों को सुबह करीब 11 बजे स्थानीय लोगों ने देखा। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।

हाल ही में हुई कुछ वारदातों में शामिल होने का शक
कस्बा पट्‌टी इलाके में बीते दिनों एक मैकेनिक की हत्या करके उसकी स्विफ्ट कार लूट ली गई थी। इसके बाद चार पेट्रोल पंप लूटने के मामले सामने आए। चारों वारदातों को पांच बदमाशों ने अंजाम दिया। वे स्विफ्ट कार से ही आए थे। चूंकि मुठभेड़ में भी पांच बदमाश थे, ऐसे में पुलिस मान रही है कि पिछली लूट की वारदात भी इन्हीं ने अंजाम दी हैं।आतंकी भी हो सकते हैं
16 अक्टूबर 2020 को पट्‌टी में शौर्य चक्र अवार्डी बलविंदर सिंह संधू की घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो मुख्य आरोपी गुरजीत और सुखजीत सिंह को दिल्ली पुलिस ने 9 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। उनके साथ जम्मू-कश्मीर के तीन लोग और गिरफ्तार हुए थे। इन सभी को इन पांच अपराधियों को कोर्ट में पेश किया जाना था। पुलिस का अनुमान है कि सोमवार को हुई मुठभेड़ में शामिल अपराधी अपने इन साथियों को छुड़ाने आए थे। इनके आतंकियों से तार जुड़े होने का भी शक है।