साउथ सिटी में फिर जलसंकट:5 लाख आबादी को नहीं मिल पा रहा पानी, गुजैनी वाटर स्टेशन से भी सप्लाई ठप

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर साउथ में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। यहां के इलाके पिछले तीन दिन से जल निगम के बैराज प्लांट से पानी नहीं मिलने से पहले से त्रस्त थे। वहीं गुजैनी वाटर वर्क्स से भी सप्लाई ठप हो गई। इसके चलते जलसंकट और ज्यादा गहरा गया है।

50 से ज्यादा मोहल्लों में जलसंकट

बर्रा दो में जलनिगम की फीडर लाइन क्षतिग्रस्त होने से दक्षिण के 50 मोहल्लों में पानी की सप्लाई ठप थी, इधर रामगंगा नहर से निचली नहर में पानी न छोड़े जाने पर गुजैनी पंपिग स्टेशन में भी पानी नहीं पहुंचा। गंगा बैराज प्लांट से दक्षिण के 50 से ज्यादा मोहल्लों में जलापूर्ति होती है, जिसमें पांच लाख से ज्यादा लोगों तक बैराज का पानी पहुंचता है। पानी सप्लाई न होने से 5 लाख आबादी प्रभावित रही।

आज दोपहर बाद आ सकता है पानी
गुरुवार को शास्त्री चौक से पटेल चौक के बीच बर्रा दो में सड़क धंस गई थी। जलनिगम ने बैराज प्लांट से दक्षिण की जलापूर्ति बंद शुक्रवार को गड्ढा खुदवाया तो पता चला कि उनकी फीडर लाइन के ऊपर से नगर नगम का क्रास नाला गुजरा है, जिसकी एक दीवार ढहने से फीडर लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

जलनिगम अवर अभियंता ने बताया कि सोमवार सुबह बैराज प्लांट चालू हो जाएगा, दोपहर तक जलापूर्ति बहाल हो जाएगी। वहीं जलकल अवर अभियंता अश्वनी यादव ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात हुई है।